बरनाला : लूटपाट करने वाले गिरोह के चार सदस्य हथियारों सहित काबू

Crime

गांव पक्खो कलां समीप लूटपाट की घटना को अंजाम देने की फिराक में थे गिरफ्तार किए गए आरोपी | Crime

  • लूटपाट करने वाले गिरोह के चार सदस्य हथियारों सहित काबू

बरनाला(सच कहूँ/जसवीर सिंह)। बरनाला पुलिस ने हथियारों की नोक पर गाड़ियां छीनने, (Crime) ठेके व पेट्रोल पंपों से लूटपाट करने वाले एक गिरोह के 4 सदस्यों को 1 पिस्तौल 32 बोर व 5 जिंदा कारतूस, 30 बोर पिस्तौल और 2 जिंदा कारतूस, 30 बोर के 3 खोल कारतूस जिंदा व 32 बोर के 3 कारतूसों सहित काबू करने का दावा किया है। गिरफ्तार आरोपी जाली नंबर लगी स्कोडा गाड़ी में सवार होकर गांव पक्खो कलां समीप लूटपाट की घटना को अंजाम देने की फि राक में थे, जहां पुलिस और उक्त गिरोह के बीच फायरिंग हुई, जिस दौरान गिरोह का एक सदस्य मौके से फरार हो गया। पुलिस अनुसार गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ अलग-अलग थानों में पहले भी कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं।

गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ विभिन्न थानों में दर्ज हैं गंभीर आपराधिक मामले

प्रैस कान्फ्रÞेंस दौरान जानकारी देते जिला पुलिस प्रमुख हरजीत सिंह ने बताया कि इंस्पेक्टर बलजीत सिंह ने अलग-अलग पार्टियां बनाकर के पक्खो कलां नजदीक नाकाबंदी की हुई थी, जिस दौरान बरनाला की तरफ से आ रही एक सकौडा कार को रूकने का इशारा किया तो सकौडा सवारों ने कार धीरे कर पुलिस को मार देने की नीयत से पुलिस पर फायरिंग करनी शुरू कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने भी उक्त सकौडा कार सवारों पर फायरिंग की। आगे वाली पुलिस पार्टी ने अपनी गाड़ी टेढ़ी खड़ी कर सकौडा कार को रोकने की कोशिश की तो गिरोह सदस्यों ने पुलिस पर भी फायर किये।

  • बचाव के लिए पुलिस की ओर से फायरिंग की गई तो सकौडा कार सवारों ने कार रोक ली,
  • जिसमें से तीन सवारों के उतरते ही दूसरे कार सवार गाड़ी गांव अकलिया की ओर भगा ले गए,
  • जिनका पीछा करने के लिए स.ब. गुरबचन सिंह को भेजा गया।
  • बलजीत सिंह ने अपनी पुलिस पार्टी सहित तीनों व्यक्तियों को काबू करते
  • लवजीत सिंह उर्फ लवी निवासी खख (जिला तरनतारन) से 32 बोर
  • पिस्टल सहित 4 जिंदा कारतूस और अमरवीर सिंह उर्फ मिंटा निवासी
  • गुरसेवक नगर, बरनाला से 315 बोर पिस्तौल सहित 1 खोल कारतूस बरामद किया।

पुलिस और गिरोह की आपसी फायरिंग दौरान एक आरोपी मुलजिम मौके से फरार

जोनी निवासी होशियारपुर मौके से भागने में सफल हो गया। उन्होंने बताया कि सकौडा कार में भागने की कोशिश करने वाले परविन्दर सिंह गग्गू निवासी साधोहेड़ी को एक 32 बोर पिस्तौल और 5 जिंदा कारतूस और मुनीष प्रभाकर उर्फ मनी निवासी बरनाला को 30 बोर पिस्टल और 2 जिंदा कारतूस सहित काबू किया। इसके अलावा कार में से 30 बोर 3 खोल कारतूस और 32 बोर के 3 खोल कारतूस भी मिले।

पुलिस प्रमुख ने बताया कि सकौडा कार के डैसबोर्ड में से मिली आरसी के अंतर्गत सकौडा कार का असली नंबर पीबी-11-यू- 0071 है जबकि सकौडा कार पर एचआर-26- सीजी- 2816 जाली लगाया हुआ था। जिनके खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत थाना रूड़ेके कलां में मामला दर्ज किया गया है। इस मौके एसपी (डी) सुखदेव सिंह विर्क, इंस्पेक्टर बलजीत सिंह, कुलदीप सिंह और ओर पुलिस कर्मी भी उपस्थित थे।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।