मोहाली (सच कहूँ न्यूज)। Mohali Police: मोहाली पुलिस ने वाहनों का फर्जी रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (आरसी) तैयार करने वाले गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जानकारी देते हुए आईपीएस डा. ज्योति यादव ने प्रेस को बताया कि डॉ. संदीप कुमार गर्ग, आईपीएस हरवीर सिंह अटवाल, पीपीएस, कप्तान पुलिस (शहरी) और हरसिमरत सिंह बॉल, पीपीएस, वरिष्ठ कप्तान पुलिस, एसएएस नगर की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर यह सफलता प्राप्त की। गिरोह के सदस्य फर्जी रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट तैयार करते थे, जिन्हें गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों से 17 फर्जी रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, दो कम्प्यूटर प्रिंटर, एक लैपटॉप, एक कंप्यूटर की बोर्ड बरामद किए। Mohali News
मामले की जांच के दौरान आरोपी हर्ष और अर्जुन कुमार से की गई पूछताछ और मामले में सरवन प्रजापति पुत्र खुरचन प्रजापति निवासी एसएएस नगर को नामित कर गिरफ्तार कर लिया गया। हीरा सिंह उर्फ हैरी उर्फ हनी, पुत्र भूपिंदर सिंह, निवासी गुरु नानक कॉलोनी, गांव थाना संगरिया, जिला हनुमानगढ़ (राजस्थान), जिसके खिलाफ पहले आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज है, जोकि नाभा जेल में बंद था, को प्रोडक्शन वारंट पर लाकर मामले में गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान | Mohali News
हर्ष पुत्र मंगत राम निवासी 56, ग्राम रायपुर, पुलिस थाना सोहना, जिला एसएएस नगर, अर्जुन कुमार पुत्र हरक बहादुर निवासी ग्राम रायपुर, थाना सोहना, जिला एसएएस नगर, सरवन प्रजापति पुत्र स्वर्गीय खुरचन प्रजापति निवासी मकान नंबर: 286, दशमेश कॉलोनी, बलोगी, एस.ए.एस. शहर, हीरा सिंह उराव हरि उर्फ हनी पुत्र भूपिंदर सिंह निवासी गुरुनानक कॉलोनी, ग्राम थाना संगरिया, जिला हनुमानगढ़ (राजस्थान) के रूप में आरोपियों की पहचान हुई है।
यह भी पढ़ें:– भाजपा व अकाली दल के पूर्व विधायक ने थामा ‘आप’ का दामन