लूटपाट व डकैती गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार, आधा दर्जन एक्टिवा बरामद

Ludhiana News
Ludhiana News : गिरफ्तार किए गए आरोपियों संबंधी जानकारी देते पुलिस अधिकारी।

आरोपियों से घातक हथियार व 20 मोबाइल भी बरामद

लुधियाना (सच कहूँ/जसवीर गहल)। Ludhiana News: लुधियाना के विभिन्न इलाकों में हथियार के बल पर राहगीरों से लूटपाट व डकैती करने वाले लुटेरा गिरोह के 4 सदस्यों को पुलिस ने काबू किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से लूटे गए आधा दर्जन बाइक एक्टिवा और ऑटो बरामद कर लिए हैं। पुलिस ने उनके कब्जे से लूटे गए 20 मोबाइल फोन भी बरामद कर लिए हैं। आरोपियों पर केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। Ludhiana News

हैबोवाल थाना के इंचार्ज इंस्पेक्टर अमृतपाल सिंह ने बताया कि जगतपुरी थाना के इंचार्ज सुखजिंदर सिंह ने नाकाबंदी दौरान पवन सिंह निवासी गुरू गोबिंद नगर न्यू शिमलापुरी को काबू किया। उसकी निशानदेही पर ही पुलिस ने उसके बाकी साथी हरीश वर्मा निवासी राम नगर लुधियाना, मनदीप सिंह उर्फ बंटी निवासी शिमलापुरी लुधियाना और मुक्स कुमार निवासी सतगुरू नगर लुधियाना को भी काबू कर उनके कब्जे से लुटे गए दो बाइक, तीन एकिटवा, एक आॅटो बरामद किया। इसके अलावा 20 मोबाइल फोन भी बरामद हुए हैं।

सुनसान एरिया में देते थे वारदातों को अंजाम | Ludhiana News

हैबोवाल थाना के इंचार्ज इंस्पेक्टर अमृतपाल सिंह ने बताया कि पकडे गए लुटेरे शहर के सुनसान एरिया में वारदातों को अंजाम देते थे। रात के समय इनके सदस्य अलग-अलग लोकेश्न पर धात लगाए खड़े हो जाते थे और राहगीर को हथियार के बल पर डरा धमकाकर वाहन व मोबाइल फोन लूट लेते थे। इनके कब्जे से पुलिस ने लोहे की दो दातरें भी बरामद की है।

यह भी पढ़ें:– संस्था ने 60 बच्चों को कम्प्यूटर का कोर्स नि:शुल्क कराया: संदीप गुप्ता

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here