लॉरैंस बिश्नोई गिरोह के चार सदस्य हथियारों सहित गिरफ्तार

Bathinda News
Bathinda News : लॉरैंस बिश्नोई गिरोह के चार सदस्य हथियारों सहित गिरफ्तार

सीआईए स्टाफ-1 बठिंडा की टीम को मिली बड़ी सफलता

  • 9 पिस्तौल, 1 रिवॉल्वर, कारतूस व बाईक बरामद | Bathinda News

बठिंडा (सच कहूँ/सुखजीत मान)। बठिंडा पुलिस ने बीती देर रात लारैंस बिश्नोई ग्रुप (Lawrence Bishnoi Gang) के 4 आरोपियों को हथियारों सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से 9 पिस्तौल, 1 रिवॉल्वर व जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। उपरोक्त जानकारी वीरवार को प्रैस कॉन्फ्रैंस दौरान एसएसपी बठिंडा दीपक पारीक ने दी। उन्होंने बताया कि एसपी (डी) अजय गांधी व राजेश कुमार डीएसपी (डी) के नेतृत्व में बीती रात सीआईए स्टाफ-1 बठिंडा की टीम को उस समय बड़ी सफलता मिली जब सीआईए स्टाफ-1 बठिंडा की पुलिस पार्टी चैकिंग के संबंध में नहर पटड़ी, नजदीक रिंग रोड बठिंडा जा रही थी। Bathinda News

इस दौरान 4 व्यक्ति जो कि एक ही बाईक पर सवार थे, उनको शक्क होने पर रोका तो देखा कि उनके पास एक किट्ट बैग था। पुलिस पार्टी ने उस बैग की तलाशी ली तो उसमें से विभिन्न किस्म के देसी हथियार बरामद हुए। आरोपियों के खिलाफ बीएस थाना कैनाल कॉलोनी में मामला दर्ज किया गया है। एसएसपी ने बताया कि तलाशी दौरान एक किट बैग में से 5 पिस्तौल देसी 32 बोर, 3 पिस्तौल देसी कटे 12 बोर , 1 पिस्तौल देसी कट्टा 315 बोर, 1 रिवॉल्वर 32 बोर, 10 कारतूस जिन्दा 32 बोर, 3 कारतूस 12 बोर व एक बाईक स्पलैंडर बरामद किया गया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान राम कुमार उर्फ बईआं (26) पुत्र राकेश कुमार निवासी नजदीक बर्फ फैक्ट्री वाली मंडी कालांवाली (सरसा),

सन्दीप नागर (24) उर्फ नागर पुत्र सुभाष कुमार निवासी मंडी कालांवाली (सरसा), हरमनप्रीत सिंह उर्फ हरमन (24) पुत्र अमरीक सिंह निवासी गांव भून्दड़ (बठिंडा), मनीश कुमार (27) पुत्र रमेश सिंह निवासी रामा मंडी (बठिंडा) के तौर पर हुई है। प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि आरोपी यह हथियार फिरोजाबाद (उत्तर प्रदेश) से लेकर आए थे। हरमनप्रीत सिंह उर्फ हरमन के संबंध गैंगस्टर विक्की गौंडर ग्रुप के साथ थे लेकिन अब इनके संबंध मनप्रीत सिंह उर्फ मन्ना गैंगस्टर (लॉरैंस बिश्नोई ग्रूप) से हैं। इसके अलावा आरोपी सन्दीप नागर के संबंध सिद्धू मूसेवाला की हत्या के आरोपी केकड़ा (कालांवाली) के साथ हैं। Bathinda News

एसएसपी ने बताया कि आरोपियों को आज माननीय अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा, ताकि इनसे और पूछताछ की जा सके । उन्होंने बताया कि आरोपियों से अहम खुलासे होने उम्मीद है।

आरोपियों के खिलाफ पहले भी दर्ज हैं मामले | Bathinda News

एसएसपी दीपक पारीक ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ पहले भी मामले दर्ज हैं। इनमें से राम कुमार उर्फ बईआ के खिलाफ करीब 6 मामले हथियारों व लूटपाट के हरियाणा व राजस्थान में दर्ज हैं। सन्दीप नागर के खिलाफ बठिंडा में एक मामला, हरमनप्रीत सिंह के खिलाफ 5 मामले हरियाणा व राजस्थान व मनीश कुमार के खिलाफ मानसा व बठिंडा में दो मामलों के अलावा 4 और मामले पंजाब व हरियाणा में दर्ज हैं।

यह भी पढ़ें:– सड़कों पर घूम रहे पशुओं को पकड़कर कैटल पाउंड में बन्द करे सरकारी विभाग