आरोपी नसीब के खिलाफ दर्ज है वाहन चोरी के 25 मामले, अन्य तीनों आरोपियों ने खरीदे थे चोरी के बाइक
हिसार (सच कहूँ/श्याम सुन्दर सरदाना)। Bike Thief Arrested: हिसार पुलिस ने मोटरसाइकिल चोर गिरोह का पदार्फाश करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनसे हिसार शहर के अलग अलग थाना क्षेत्र से चुराई गई 12 मोटरसाइकिल बरामद की है। थाना प्रभारी इंस्पेक्टर दलबीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने निर्देश पर मोटरसाइकिल चोरी के मामले में कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी की टीम जिसमें एएसआई शेर सिंह, मुख्य सिपाही जय प्रकाश और मुख्य सिपाही कपिल ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरीशुदा 12 मोटरसाइकिल बरामद की है। Hisar News
पकड़े गए आरोपियों की पहचान डाबड़ा निवासी नसीब, भिवानी जिले के बहल निवासी हिमांशू उर्फ कालिया व अमन तथा तोशाम निवासी पवन के रूप में हुई है। थाना प्रभारी ने बताया कि थाना अर्बन एस्टेट में डाबड़ा चौक स्थित दुकान संचालक सुरेंद्र सिंह ने 18 दिसंबर को मोटरसाइकिल चोरी होने के बारे में शिकायत दी थी। उसने बताया कि वह 18 दिसंबर को अपने किसी काम से डाबड़ा पुल के नीचे शांति अस्पताल में किसी काम से गया था और मोटरसाइकिल को अस्तपाल के बाहर खड़ी कर अंदर चला गया। कुछ देर बाद वह बाहर आया तो उसे वहां मोटरसाइकिल नहीं मिली। जिसे किसी अज्ञात ने चोरी किया है। इस मामले में छानबीन करते हुए पुलिस ने आरोपी डाबड़ा निवासी नसीब को गिरफ्तार किया गया। Hisar News
थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी नसीब आदतन अपराधी है। इस पर अलग अलग पुलिस थानों में वाहन चोरी के 25 से भी अधिक अभियोग अंकित है। आरोपी अपनी निजी जरूरतों की पूर्ति के लिए मोटरसाइकिल चोरी करता है और उन्हें आगे बेच देता है। आरोपी नसीब से आरोपियों हिमांशु उर्फ कालिया, अमन और पवन ने चोरीशुदा मोटरसाइकिल खरीदी थी। पुलिस ने आरोपियों से चोरीशुदा 12 मोटरसाइकिल बरामद की है। जिनमें से 6 मोटरसाइकिल डाबड़ा और 6 मोटरसाइकिल बहल से बरामद की है। Hisar News
यह भी पढ़ें:– Crime News: व्यक्ति की हत्या कर शव को जमीन में दबाया, 5 दिनों से था लापता