हरियाणा-डबवाली रोड पर स्थित पेट्रोल पम्प पर भी की थी लूट
Inter-state petrol pump robbery case : हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। जंक्शन थाना पुलिस ने श्रीगंगानगर बाइपास रोड पर स्थित पेट्रोल पम्प पर रविवार तड़के हुई लूट की वारदात का 12 घंटों में खुलासा करते हुए अंतरराज्यीय पेट्रोल पम्प लूट गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार चारों आरोपी पड़ोसी जिले श्रीगंगानगर के निवासी हैं। खास बात यह कि इन्होंने इससे पहले हरियाणा-डबवाली रोड (Haryana-Dabwali road) पर स्थित पेट्रोल पम्प भी लूट की वारदात को अंजाम दिया था। Hanumangarh News
पुलिस आरोपियों से बरामदगी के प्रयासों में जुटी है। रविवार देर शाम जंक्शन पुलिस थाना में हुई प्रेस वार्ता में इस वारदात का खुलासा किया गया। एसपी विकास सांगवान ने बताया कि रविवार को सुरेश कुमार पुत्र बाबूलाल सोलंकी निवासी वार्ड 54, सैक्टर नम्बर 6, जंक्शन ने अशोक कुमार पुत्र मदनलाल यादव निवासी नीमली पीएस नीमकाथाना के साथ थाना पहुंचकर बताया कि वह श्रीगंगानगर बाइपास रोड पर शंकर पेट्रोल पम्प पर सैल्समैन का कार्य करता है। शनिवार रात्रि को वह, सेल्समैन अशोक यादव व भरतसिंह पेट्रोल पम्प पर थे। अशोक यादव बाहर सो रहा था। भरत सिंह आॅफिस में सो रहा था। वह बाहर खड़ा था। Robberers Arrested
पिस्तौल तानकर बागड़ी भाषा में दी जान से मारने की धमकी | Hanumangarh News
तड़के करीब 3 बजे एक स्विफ्ट डिजायर कार ग्रेफ चौराहा की तरफ से आई जो पहले रोड पर रूकी थी फिर पेट्रोल पम्प पर आकर रूकी। गाड़ी के कोई नम्बर प्लेट आदि नहीं थी। कार से तीन जने नीचे उतरे। तीनों जनों के मुंह साफे से ढके हुए थे। इनमें एक के पास पिस्तौल, एक के पास कापा व एक के पास लोहे की पाइप पर गरारी टाइप गोल-गोल लोहे का यंत्र लगा हुआ था। तीनों ने आते ही उसे घेर लिया और पिस्तौल वाले शख्स ने उस पर पिस्तौल तानकर जान से मारने की धमकी देकर बागड़ी भाषा में कहा कि रुपए कहां हैं, रुपए दो और गल्ले की चाबी दो। इस पर वह डर गया और कहा कि उसके पास रुपए नहीं हैं। इन्होंने उससे पूछा कि उसके साथ और कौन-कौन हैं। Hanumangarh News
फिर उसने पेट्रोल पम्प पर सो रहे अशोक यादव को उठाया। उन तीनों ने उससे व अशोक यादव से चाबी व रुपए मांगे तथा चारपाई पर अशोक यादव का रखा हुआ मोबाइल फोन उठा लिया। तीनों ने डरा-धमकाकर दराज खुलवाकर गल्ले में रखे पेट्रोल-डीजल ब्रिकी के 41 हजार 500 रुपए निकाल लिए। जाते समय भरत सिंह का मोबाइल फोन तथा आॅफिस का मोबाइल फोन साथ लेकर गाड़ी में बैठकर श्रीगंगानगर रोड की तरफ मुड़ गए। एसपी सांगवान के अनुसार रिपोर्ट के आधार पर जंक्शन पुलिस थाना में अभियोग दर्ज कर तफ्तीश एसआई मोहरसिंह की ओर से शुरू की गई। प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए थाना प्रभारी सतपाल बिश्नोई के नेतृत्व में थाना स्तर पर एक टीम का गठन कर लूट की वारदात को ट्रेस आउट करने के प्रयास शुरू किए गए। Robbers Arrested
तकनीकी सूचना एवं मुखबिर की सहायता से आरोपियों की लोकेशन संज्ञान में आई
किसी कार्य विशेष से श्रीगंगानगर गए हुए वृताधिकारी राहुल यादव की ओर से श्रीगंगानगर कैम्प कर श्रीगंगानगर पुलिस विशेष रूप से डीएसटी प्रथम के सहयोग से प्रयास आरम्भ किए गए। तकनीकी सूचना एवं मुखबिर की सहायता से आरोपियों की लोकेशन चूनावढ़ थाना क्षेत्र के गांव हिरनावाली के आस-पास होना संज्ञान में आया।
इस पर डीएसटी प्रथम श्रीगंगानगर की सहायता से पेट्रोल पम्प पर लूट की वारदात करने वाले अंतरराज्यीय पेट्रोल पम्प लूट गिरोह के चार सदस्यों रोशन सिंह (21) पुत्र इकबाल सिंह मजहबी निवासी गांव 14 एसपीएम, गोधूवाली ढाणी पीएस लालगढ़ जिला श्रीगंगानगर, प्रतीक कुमार (21) पुत्र राकेश कुमार जाट निवासी गांव 16 एसपीएम, गोधूवाली ढाणी पीएस लालगढ़ जिला श्रीगंगानगर, मुकेश कुमार (31) पुत्र ओमप्रकाश सुथार निवासी चक 16 एसपीएम, गोधूवाली ढाणी पीएस लालगढ़ जिला श्रीगंगानगर, मनदीप सिंह (19) पुत्र मुखराम बाजीगर निवासी गांव बख्तांवाली, पीएस चूनावढ़ जिला श्रीगंगानगर को दस्तयाब करने में सफलता हासिल हुई।
पूछताछ के बाद चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की हरियाणा-डबवाली रोड पर स्थित पेट्रोल पम्प पर भी लूट की वारदात करने की बात सामने आई है। इसके संबंध में डबवाली के सदर पुलिस थाना में रविवार को ही मुकदमा दर्ज हुआ है। एसपी सांगवान ने बताया कि चारों आरोपियों को सोमवार को न्यायालय में पेश कर पीसी रिमांड हासिल कर अन्य वारदातों के बारे में अनुसंधान व बरामदगी की जाएगी।
प्रकरण में अनुसंधान जारी है। इस कार्रवाई में डीएसटी प्रथम श्रीगंगानगर प्रभारी एसआई रामविलास बिश्नोई, एएसआई सुरेन्द्र ज्याणी, ताराचन्द, मुकेश मीणा, राजकुमार बेनीवाल, दिनेश जाट, चूनावढ़ पुलिस थाना के एएसआई सोहनलाल की विशेष भूमिका रही। पुलिस टीम में जंक्शन पुलिस थाना के एसआई मोहर सिंह, हैड कांस्टेबल राजकुमार सिहाग, नरेश कुमार, कांस्टेबल बलदेव सिंह व महेन्द्र कुमार शामिल रहे। Hanumangarh News
Threat to kill : जान से मारने की धमकी, सुरक्षा की गुहार!