सुरक्षा परिषद के चार सदस्य देशों ने की सीरिया में सैन्य तनाव समाप्त करने की अपील

Army in Syria

घटना के बाद तुर्की समर्थक सेना और रूस की सहयोग वाली सीरिया की सेना के बीच बढ़ा तनाव

संयुक्त राष्ट्र (एजेंसी)। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (Security Council) के चार सदस्य देशों बेल्जियम, एस्टोनिया, फ्रांस और जर्मनी तथा पोलैंड ने उत्तर-पश्चिम सीरिया में सैन्य तनाव को तत्काल समाप्त करने की मांग की है। संरा में एस्टोनिया के स्थायी प्रतिनिधि स्वेन जुर्गेनसन ने पांचों देशों के संयुुक्त बयान को पढ़ते हुए शुक्रवार को कहा, ‘इदलिब में सैन्य गतिरोध को अवश्य रोका जाना चाहिए। अब इसे जरूर रोक दिया जाना चाहिए।

  • उन्होंने कहा, ‘हम गुरुवार को इदलिब में तुर्की के सैनिकों पर हुए हमले की कड़े शब्दों में निंदा करते हैं
  • और तुर्की के साथ अपनी एकजुटता व्यक्त करते हैं।
  • हम तुर्की के सैनिकों की मौत पर शोक व्यक्त करते हैं।(Security Council)
  • सीरिया के इदलिब प्रांत में जारी हिंसा को लेकर बेल्जियम, फ्रांस, जर्मनी, एस्टोनिया, ब्रिटेन, अमेरिका और डोमिनिकन गणराज्य की गुजारिश पर सुरक्षा परिषद ने आपातकालीन बैठक बुलायी थी।
  • उल्लेखनीय है कि सीरिया के सैनिकों द्वारा हमले में कथित तौर पर तुर्की के 33 सैनिक मारे गए थे।
  • घटना के बाद तुर्की समर्थक सेना और रूस की सहयोग वाली सीरिया की सेना के बीच तनाव बढ़ गया है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।