वर्क परमिट वीजा दिलवाने का झांसा देकर ऐंठे चार लाख रुपए

Hanumangarh News
वर्क परमिट वीजा दिलवाने का झांसा देकर ऐंठे चार लाख रुपए

मां-बेटी के खिलाफ मुकदमा दर्ज | Hanumangarh News

हनुमानगढ़। युवती का वर्क परमिट वीजा दिलवाने का झांसा देकर चार लाख रुपए ऐंठने का मामला सामने आया है। इस सम्बन्ध में टिब्बी पुलिस थाना में मां-बेटी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार मनप्रीत कौर (23) पुत्री बलजीत सिंह जटसिख निवासी वार्ड 19, टिब्बी ने अपने पिता बलजीत सिंह के साथ थाना पहुंचकर लिखित रिपोर्ट पेश की कि वह 2023 में श्रीगंगानगर में एसडी बिहाणी कॉलेज में बीएससी की पढ़ाई के लिए हैवन पीजी, उधम सिंह चौकी, श्रीगंगानगर में निवास करती थी। Hanumangarh News

उसी दौरान उसकी मुलाकात रेखा रानी पत्नी कृष्ण कुमार जाट निवासी सखी रोड, गुरदयाल कॉलोनी, घड़साना जिला श्रीगंगानगर व उसकी पुत्री नेहा चौधरी पुत्री कृष्ण कुमार के साथ हुई। रेखा रानी उसके साथ पीजी में निवास करती थी तथा उसकी पुत्री उसके साथ आईलेट्स की कोचिंग कर रही थी। जान-पहचान अच्छी होने पर उनका एक-दूसरे के घर आना-जाना हो गया। वह कई बार उनके घर टिब्बी में भी आई तथा उसे व उसके परिवार को पूर्ण विश्वास में लेने के आशय से उनके घर पर लगभग 2 माह तक रूकी। Hanumangarh News

रेखा रानी ने बताया कि उसका बहनोई राजस्थान पुलिस में है

इसी दौरान रेखा रानी ने उसे बताया कि आइलेट्स छोड़ो, मैं तुम्हारी फाइल सीधी लगवा दूंगी, तुम्हें वर्क परमिट वीजा दिलवा दूंगी, तुम्हें 21 लाख रुपए देने होंगे। इनमें से 5 लाख वीजा से पूर्व फाइल अप्लाई करते समय मुझे देने होंगे। बाकी की रकम वीजा लगने के बाद देनी होगी। उसने व उसके परिवार ने रेखा रानी की बात पर विश्वास कर लिया तथा पांच फरवरी 2024 को हरदीप सिंह चट्ठा पुत्र भूप सिंह निवासी वार्ड 19, टिब्बी के समक्ष रेखा रानी व उसकी आस्ट्रेलिया निवासी पुत्री स्नेहा चौधरी पुत्री कृष्ण कुमार जो कि टिब्बी में उनके घर आई हुई थीं, को पांच लाख रुपए दिए। उसके पश्चात रेखा रानी ने उसकी वीजा फाइल अप्लाई करना बताया व उसके घर आना-जाना जारी रहा।

उसी दौरान रेखा रानी ने उसे बताया कि उसके सम्बन्ध राजस्थान पुलिस से हैं, उसका बहनोई राजस्थान पुलिस में है तथा राजस्थान पुलिस कर्मी उप निरीक्षक रेणुबाला पत्नी विनोद कुमार, श्रीगंगानगर ने अपनी आईडी उसे दी हुई है, वह इस आईडी को अपनी आईडी बताते हुए अपने काम निकलवाती है। उसी दौरान उसे रेखा रानी पर शक हुआ तो उससे अपनी फाइल के बारे में पूछताछ की तो रेखा रानी टाल-मटोल करने लगी। उसके पश्चात उसके व उसके परिवार की ओर से दबाव देकर पूछने पर रेखा रानी ने झूठा आश्वासन देते हुए बताया कि आपकी फाइल रिजेक्ट हो गई। इस पर उसने रिजेक्शन का कोई सबूत मांगा तो उसने फिर टाल-मटोल की। उसने अपने रुपए वापस मांगे तो रेखा रानी ने छह अगस्त 2024 को एक लाख रुपए फोन पे के जरिए वापस लौटा दिए।

शेष राशि आज-कल में वापस लौटाने का आश्वासन देने लगी

शेष राशि आज-कल में वापस लौटाने का आश्वासन देने लगी। ग्यारह नवंबर 2024 को अंतिम बार रेखा रानी से उसकी बात हुई, जिसमें उसने विदेश जाना बताकर उसका मोबाइल नम्बर ब्लैक लिस्ट में डाल कर फोन बंद कर दिया। उसने रेखा रानी व उसकी पुत्री व अन्य के मोबाइल नम्बरों से सम्पर्क करना चाहा तो सभी ने उसका मोबाइल नम्बर ब्लैक लिस्ट में डाल दिया। जब उसने अन्य मोबाइल से बात तो रेखा रानी ने उसे बुरा-भला कहा तथा कहा कि वह उसे कोई रुपए नहीं देगी, जो करना है, कर लो। पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर अनुसंधान एएसआई देवीलाल के सुपुर्द की है। Hanumangarh News

माथे पर टकराया लोडर का अगला हिस्सा, युवक ने मौके पर तोड़ा दम