बारातियों से भरी पिकअप ट्रक से टकराई चार की मौत, छह घायल

Kairana News
Road Accident: ट्रक की टक्कर से सड़क पर गिरा ट्रैक्टर पर बैठा व्यक्ति, मौत

ललितपुर (एजेंसी)। उत्तर प्रदेश में ललितपुर के महरौनी थानाक्षेत्र अंतर्गत बारातियों से भरी पिकअप व ट्रक की जोरदार भिड़ंत मे चार लोगों की मौत हो गयी है और छह गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। पुलिस ने शनिवार को बताया कि शुक्रवार देर रात हुई दुर्घटना में दूल्हे के भाई सहित चार लोगों की मौत हो गई है और छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गये हैं। कोतवाली पाली से बृजेन्द्र बुनकर की बारात कोतवाली महरौनी के ग्राम खटोरा जा रही थी, इसमें एक पिकअप गाड़ी में दस बारातियों के अलावा पांच लोग ढोल बजाने वाले सवार थे।

जब पिकअप रात के समय जब महरौनी ललितपुर मार्ग पर कोतवाली महरौनी अंतर्गत ग्राम सिलावन के निकट पहुंची थी, तभी महरौनी की ओर से आ रहे ट्रक की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई व पिकअप के परखच्चे उड़ गए। उसमें सवार 10 लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को जिला चिकित्सालय उपचार के लिए लाया गया, जहां कस्बा पाली निवासी ढोल बजाने वाले सियाराम वंशकार (35) व बाराती थाना बार के ग्राम हनुपुरा हीरापुर निवासी कल्याण बुनकर (55) को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया व गंभीर रूप से घायल ग्राम पाली निवासी अंकित (18) बंशकार और दूल्हे के बड़े भाई नरेंद्र बुनकर का साला निवासी थाना नाराहट के ग्राम गदनपुर निवासी दीपक बुनकर (20) को झांसी मेडिकल कॉलेज उपचार हेतु भेजा गया जिनकी झांसी ले जाते समय रास्ते मे ही मौत हो गई।

इसके अतिरिक्त गम्भीर घायल हुए हरगोविंद (18) पुत्र दीनदयाल निवासी मताखेरा, दीपेश (16) पुत्र रमेश निवासी पाली, रामसेवक (20) पुत्र गोकुल निवासी पाली, मुन्ना (46) पुत्र मनीते और आनंदराज (22) व देशराज निवासी पाली घायलों का जिला चिकित्सालय में उपचार चल रहा है। पिकअप में सबार भरत बंशकार ने बताया कि पिकअप चालक शराब के नशे में था व वह तेजी से पिकअप चला रहा था। पुलिस अधीक्षक निखिल पाठक ने बताया कि सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हुई है। ट्रक को बरामद कर लिया गया है, शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है व कार्रवाई की जा रही है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।