सड़क हादसों में 3 महिलाओं सहित 4 की मौत

Death, Road Accident, Injured, Bus, Police, Collision, Rajasthan

हादसे में 20 लोग गम्भीर घायल

जयपुर (सच कहूँ न्यूज)। प्रदेश में शुक्रवार रात से शनिवार सुबह के बीच दो सड़क हादसों में तीन महिलाओं सहित चार लोगों की मौत हो गई, वहीं डेढ दर्जन से अधिक लोग गम्भीर घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया।

बस-टैम्पों की भिड़त, दो मरे, नौ घायल

अजमेर जिले के ब्यावर सदर थाना इलाके में शनिवार तड़के सवारियों को लेकर जा रहे एक टैम्पों को पीछे से आ रही एक वीडियो कोच बस ने टक्कर मार दी। इस हादसे में एक महिला सहित अन्य व्यक्ति की मौत हो गई, वहीं आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। पुलिस के अनुसार टैम्पों टैक्स तड़के करीब चार बजे उदयपुर से अजमेर की तरफ आ रहा था और इस दौरान ब्यावर बाईपास बलाड़ चौराहे पर एक वीडियो कोच बस ने पीछे से टक्कर मार दी। इससे टैम्पों पलटी खा गया।

इस हादसे में शफि भाई (35)पुत्र अब्दुल सत्तार निवासी बालसी रोट गुजरात व टीना बाई परमार निवासी गुजरात की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं नौ लोग अन्य गम्भीर घायल हो गए। जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

जीप-ट्रैक्टर में टक्कर, 2 महिलाओं की मौत

बाड़मेर जिले के बायतु थाना इलाके में स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग 25 पर शुक्रवार देर रात एक अनियंत्रित जीप ने ट्रैक्टर को टक्कर मार दी। इस हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई जबकि 11 अन्य गंभीर घायल हो गई। इनमें से गंभीर घायलों को बालोतरा रैफर किया गया। पुलिस के अनुसार बायतु भोपजी से माडपुरा बरवाला के लिए मायरा भरने के लिए एक परिवार के लोग ट्रैक्टर-ट्राली में सवार होकर जा रहे थे। इस दौरान एक जीप अनियंत्रित होती हुए ट्रैक्टर से टकराई। इस हादसे में ट्रैक्टर में सवार गीता (18) पुत्री हनुमानराम जाट, अणसी (63) पत्नी पूराराम निवासी बायतु भोपजी की मौके पर ही मौत हो गई।

वहीं गंगादेवी पत्नी दुरगाराम, टुगी पत्नी हरदेव, नेनू पत्नी गंगाराम, कविता, रुखमो, केशी, मींरों, कबू, अश्वीनी व पारो घायल हो गई। इन्हें उपचार के लिए बायतु अस्पताल लाया गया। यहां से गंभीर घायलों को बालोतरा रैफर कर दिया।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।