साओ पाउलो (एजेंसी)। ब्राजील के साओ पाउलो में एक हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से उसमें सवार चार लोगों की मौत हो गयी। अग्निशमन विभाग ने ट्वीट कर कहा कि यह हादसा शहर के पश्चिमी क्षेत्र में बर्रा फंडा के पास स्थानीय समय के अनुसार शुक्रवार को अपराह्न 2:35 बजे हुआ। अग्निशमन विभाग ने कहा कि दुर्घटना से नौ वाहन प्रभावित हुए हैं। वहीं, स्थानीय मीडिया के अनुसार, हेलीकॉप्टर एक रॉबिन्सन आर44 रेवेन कक था और एक एयर टैक्सी कंपनी के स्वामित्व में था। ब्राजीलियाई हेलीकॉप्टर पायलट एसोसिएशन के अनुसार, साओ पाउलो में 411 निजी पंजीकृत हेलीकॉप्टर हैं और वर्ष 2021 डेटा के मुताबिक ये प्रति दिन 2,200 उड़ान भरते हैं।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।