सिविल सर्जन डॉ. जतिन्द्र कांसल ने जिला स्तरीय स्पैशल कम्पेन का किया नेतृत्व
पटियाला (सच कहूँ/नरेन्द्र सिंह बठोई)। Dengue Case: डेंगू बीमारी की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे हर सप्ताह फ्राईडे-ड्राईडे अभियान के तहत सिविल सर्जन डॉ. जतिन्द्र कांसल के नेतृत्व में जिला स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा डेंगू लारवे की जांच के लिए मच्छरों के लार्वे के हॉट-स्पॉट की चैकिंग के लिए जिले भर में स्पैशल कम्पेन चलाई गई, जिसके तहत पटियाला में न्यू ग्रीन पार्क कालोनी, ग्रिड कॉलोनी सूलर, रणजीत नगर, पुराना बिशन नगर में जाकर चैकिंग की गई। Patiala News
इस मौके घर-घर जाकर आम जनता को डेंगू, मलेरिया से बचाव संबंधी जानकारी मुहैया करवाई गई व पानी के जमा स्रोतों की चैकिंग की गई। इस मौके जिन घरों व जगहों पर डेंगू का लार्वा मिला, उसे मौके पर ही नष्ट किया गया व उनको चेतावनी नोटिस भी दिए गए। जिला भर में विभिन्न जगहों पर लार्वा मिलने पर 9 चालान किए गए। जिला एपीडेमिलोजिस्ट डॉ. सुमीत सिंह ने बताया कि आज फ्राईडे-ड्राईडे अभियान के अधीन स्वास्थ्य टीमों द्वारा जिले भर के 36,412 घरों में पहुंचकर डेंगू लारवे की चैकिंग की गई व 377 जगहों पर मिले लारवे को टीमों द्वारा मौके पर नष्ट करवा दिया गया। Patiala News
उन्होंने बताया कि अब तक स्वास्थ्य टीमों द्वारा खुष्क दिवस मुहिम के तहत 8,92,746 से अधिक घरोंं का सर्वे किया जा चुका है, जिनमें 6,831 जगहों पर मिले लारवे को टीमों द्वारा मौके पर ही नष्ट करवा दिया गया है व संबंधित परिवारों को बचाव संबंधी जागरुक किया गया। उन्होंने बताया कि यह गतिविधियां लगातार जारी रहेंगी। उन्होंने कहा कि इस सीजन दौरान जिले में अब तक 402 डेंगू के केस रिपोर्ट हो चुके हैं। Patiala News
यह भी पढ़ें:– पराली की गांठों में लगी भीषण आग, 12 लाख का नुक्सान