सरसा (सच कहूँ न्यूज)। Heroin Recovered: पंजाब से सरसा आ रही पंजाब रोडवेज बस में एक यात्री युवक से 450 ग्राम 09 मिलीग्राम हैरोइन बरामद हुई है। पुलिस को दी शिकायत में उप निरीक्षक नरेश कुमार ने बताया कि वह बरनाला रोड पर नेजाडेला गांव के पास मौजूद थे। उनको नशा खोरी के बारे में गुप्त सूचना मिली। इसके बाद पनिहारी गांव के बस स्टैंड पर नाकाबंदी की। उस समय सरदुलगढ़ की ओर से पंजाब रोडवेज बस आई और पनिहारी बस स्टैंड पर आकर रूकी। उन्होंने बताया कि बस में सवारियों के साथ एक युवक भी नीचे उतरा। उसके हाथ में एक काले रंग का बैग था और बस से उतरने के बाद सड़क के किनारे जाने लगा। पुलिस को देखकर वह हरकत में आया। इस पर पुलिस को नशीला पदार्थ होने का शक हो गया और उसे चैकिंग के लिए रूकवाया। Sirsa News
उन्होंने बताया कि युवक से पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान पंजाब से लुधियाना के तहसील डेल्लो जसवाल निवासी गुरप्रीत सिंह पुत्र दर्शन सिंह के रूप में बताई। इसके बाद उसकी नियमानुसार तलाशी ली तो काले रंग के बैग से कागज में 450 ग्राम 09 मिलीग्राम हैरोइन बरामद हुई। इसके बाद पुलिस ने उसे अपने कब्जे में लिया। उन्होंने बताया कि आरोपी गुरप्रीत ने पूछताछ में बताया कि यह बरामद हैरोइन नीलम उर्फ नीलू निवासी नजदीक बस अड्डा मानसा के कहने पर वह अज्ञात व्यक्ति से पंजाब के सरदुलगढ़ से लेकर आया था और यह सरसा में सप्लाई करना था। उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ थाना सदर सरसा में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई है।
यह भी पढ़ें:– नगर पालिका पिहोवा ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया