खरखौदा (सच कहूँ/हेमंत कुमार)। मोतीलाल खेलकूद स्कूल राई में 12 हरियाणा बटालियन एनसीसी वार्षिक प्रशिक्षण कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें सोनीपत व पानीपत (Panipat) के विभिन्न स्कूल कॉलेजों के लगभग 400 कैडेट्स ने भाग लिया। लेफ्टिनेंट विशाल दहिया ने बताया कि एनसीसी कैडेट को वार्षिक प्रशिक्षण कैंप में कैडेट्स को एसएलएफ राइफल के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इस दौरान सभी कैडेट्स को मैप रीडिंग के विषय पर बताया गया कैंप में एनसीसी कैडेट्स को सेना के द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले नक्शे को पढ़ने के तरीके तथा विभिन्न स्थानों पर नक्शे को ढूंढने का अभ्यास कराया गया। Kharkhoda News
लेफ्टिनेंट राजेश ने बताया कि एनसीसी कैडेट्स को अपनी पर्सनैलिटी तथा इंटरपर्सनल कम्युनिकेशन स्किल को निखारने के लिए, सर्वांगीण विकास को निखारने के लिए एनसीसी कैडेट्स को पब्लिक स्पीकिंग का अनुभव देने के लिए अभ्यास कराया गया। मेजर सुरेश कुमार ने आर्म्ड फोर्सेज के बारे में जानकारी दी। लेफ्टिनेंट नीतू ने बताया कि शिविर में लगभग 400 कैडेट्स भाग ले रहे हैं, उन सभी को हर रोज की दिनचर्या और परीक्षण से कैसे गुजारा जाता है ताकि वह देश के अच्छे नागरिक बने तथा देश सेवा के लिए सेना में भी अपनी सेवाएं दे सके। Kharkhoda News
यह भी पढ़ें:– मनोहर का महिलाओं को मनोहर उपहार, 33 फीसदी राशन डिपो आवंटित करेगी सरकार