कोहरा बना काल, क्वालिस सवार चार की मौत

Road accident
Road accident

कानपुर के घाटमपुर में हुआ हादसा | Road Accident

कानपुर (एजेंसी)। उत्तर प्रदेश में कानपुर के घाटमपुर क्षेत्र में मंगलवार तड़के कोहरे (Fog) के कारण हुई भीषण सड़क दुर्घटना (Road accident) में क्वालिस (Qualis) सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में दो अन्य घायल हो गये। पुलिस प्रवक्ता ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि घाटमपुर इलाके में जहांगीराबाद के पास किसी बड़े वाहन ने क्वालिस कार को टक्कर मार दी। दुर्घटना में क्वालिस सवार सरताज आलम (50), मोहम्मद शाहिद (40), श्रीमती तुरईया (35) और श्रीमती रिजवाना (35) की मृत्यु हो गई। दुर्घटना में एक महिला और पुरुष घायल हो गये। दोनों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। उन्होंने बताया कि कानुपर के मूलगंज मेस्टन रोड के रहने वाले ये लोग शादी समारोह से लौट रहे थे। पुलिस क्वालिस को टक्कर मारने वाले वाहन का पता लगा रही है।

  • घना कोहरा होने के कारण दृश्यता थी बहुत कम
  • अज्ञात बड़े वाहन ने क्वालिस गाड़ी को मारी टक्कर
  • शादी समारोह से वापिस लौट रहे थे हादसाग्रस्त लोग
  • दुर्घटना में दो महिलाओं सहित चार ने मौके पर ही तोड़ा दम
  • टक्कर मारने वाले वाहन की तलाश में जुटी पुलिस

कोहरे में इन बातों का रखें ध्यान

लाइन में चलाएं गाड़ी, जल्दबाजी न दिखाए
कोहरे में गाड़ी चलाते समय लाइन से न भटके। इसका लाभ यह होगा कि आपकी गाड़ी सीधी चलती रहेगी। दुर्घटना का अंदेशा नहीं रहेगा।

पीली लाइट को फोलो करें
चालक की ड्राइव आसान हो, इसलिए पीली लाइट सड़कों पर लगाई जाती है। यह लाइट कोहरे में काफी मदद करती है।

लो बीम पर रखे हेडलाइट
कोहरे में वाहन चलाते समय हेडलाइट लो बीम पर रखें। इससे चालक को देखने में आसानी होगी ।

दूरी का रखें ध्यान
आपके सामने चल रही गाड़ी से आपकी दूरी निश्चित होनी चाहिए।

इंडीकेटर का करें इस्तेमाल
कोहरे में इंडीकेटर का इस्तेमाल जरूर किया जाए। मोड़ आने पर इंडीकेटर दे। इससे हादसे का डर नहीं रहता है।

फॉग लाइट का लें सहारा
कोहरे में वाहन चलाते समय फॉग लाइट का सहारा लें। फॉग लाइट जलाते समय हेडलाइट को बंद कर दे।

स्पीड पर रखें कंट्रोल
कोहरे में रैश या तेज ड्राइविग न करें। गति धीमी होगी तो हादसे का डर नहीं रहेगा। ओवरटेक करने की बिलकुल भी कोशिश न करें।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल कने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।