दो सगे भाइयों सहित चार ने किया जरुरतमंद के लिए खूनदान

मानवता के प्रति अपना फर्ज निभाने में अग्रणी डेरा अनुयायी

हाँसी (सच कहूँ/मुकेश)। जैसे-जैसे कोरोना महामारी की लहर कुछ कम हुई तभी डेंगू व अन्य बीमारियों ने भी अपना कहर दिखाना शुरु कर दिया है। ऐसे समय में सभी अस्पतालों में डेंगू के मरीजों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ रहे हैं जिन्हें हर रोज ही खून की जरुरत पड़ रही है। ऐसे समय मे डेरा सच्चा सौदा के श्रद्धालु मानवता के प्रति अपना फर्ज निभाते हुए खूनदान कर रहे हैं। डेरा श्रद्धालु किसी दिन भी मानवता की सेवा करना नहीं भूलते। ऐसा ही एक नजारा हाँसी ब्लॉक में भी देखने को मिला जहाँ पर अलग-अलग अस्पताल में भर्ती मरीजों के लिए डेरा प्रेमी खूनदान करने पहुंचे। प्लेटलेट्स की कमी के चलते बहन हरबंस कौर इन्सां, सच कहूँ पत्रकार मुकेश इन्सां, कृष्ण इन्सां, वीरेंद्र इन्सां ने चार यूनिट देकर सहयोग किया। श्रद्धालुओं के लिए कोई दिन ऐसा नहीं जाता कि जिस दिन वह मानवता के काम ना आ रहे हो।

कृष्ण इन्सां ने पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणा पर चलते हुए रक्तदान किया। वीरेंद्र इन्सां ने रक्तदान करते हुए कहा कि वह हर तीन महीने बाद रक्तदान करता रहता है, रक्तदान करने का बहुत ही सुखद एहसास होता है, रक्तदान करने के उपरांत खुद को गौरवान्वित महसूस हो रहा है। रक्त किसी फैक्ट्री में नहीं बनाया जा सकता इसलिए समय-समय पर डेरा प्रेमियों की तरफ से रक्तदान किया जाता है। गौरतलब है कि सिरसा स्थित शाह सतनाम जी स्पैशेलिटी अस्पताल में ये सेवादार खूनदान करने के लिए पहुंचे थे। बता दें कि वीरेंद्र इन्सां और मुकेश इन्सां सगे भाई है और पत्रकार मुकेश इन्सां ने 39वीं बार खूनदान किया।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।