मेडिकल रिसर्च के लिए भेजी पार्थिव देह Four, day, child, mortality
टिब्बी(प्रभुराम,सच कहॅू न्यूज)
दूनिया में रक्तदान, क्लॉथ,फूड दान आदि दानों के बारे में सुना होगा। लेकिन मात्र चार दिन बच्चे के मरणोपरांत पार्थिव देह दो दान करने के बारे में नहीं सुना होगा। लेकिन एक परिवार ने ऐसी ही मानवता भलाई का अनूठा उदाहरण पेश किया है। डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गूरू संत डॉ गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की शिक्षाओं का अनुशरण करते हुए मात्र चार दिन के बच्चे के मरणोपरांत देहदान कर मानवता भलाई की एक अनुठी मिशाल पेश की है। टिब्बी के पांच जीजीआर निवासी गुरपाल इन्सां ने अपने चार दिन के पुत्र गुरुअंश के मरणोपरांत डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गूरू संत डॉ गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की शिक्षाओं का अनुशरण करते हुए पार्थिव देह को मेडिकल रिसर्च के लिए दान
की है। पार्थिव देह को ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट एण्ड मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल ऋषिकेश (उतराखंड) के लिए भेजी गई। पार्थिव देह को सेवादारों ने डेरे की मर्यादानुसार रवाना किया।इस अवसर पर अमरीक सिंह,भजन सिंह , जगरुप सिहं ,गुरप्रीत सिंह रमेश कुमार, गुरतेज सिंह,अशोक कुमार ,राकेश कुमार, दर्शन सिंह बूटाराम, सोहन सिहं ,मनजीत सिंह,गुरचरन सिंह , मोहित, लक्की ,गुरजन्ट सिहं ,प्रमाेद, भरत, जसवीर सिंह , पृथ्वीपाल, दो केएसपी सरपंच प्रतिनिधि विनोद कुमार आदि मौजूद थे
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।