Kairana News: कैराना(संदीप इन्सां)। उत्तर-प्रदेश के शामली में चार बदमाश पुलिस मुठभेड़ में ढेर हो गए। मारे गए बदमाशों में मुस्तफा उर्फ कग्गा गैंग का एक लाख रुपये का इनामी बदमाश अरशद बाढ़ी माजरा भी शामिल है। झिंझाना थानाक्षेत्र के गांव ऊदपुर के जंगल में मेरठ एसटीएफ के साथ रात्रि करीब दो बजे यह मुठभेड़ होना बताया जा रहा है। एसटीएफ टीम को लीड कर रहे इंस्पेक्टर सुनील कुमार को भी मुठभेड़ में गोली लगी है, जिन्हें गम्भीर हालत के चलते गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। प्रदेश में यह इस वर्ष की बदमाशों के खिलाफ सबसे बड़ी पुलिस कार्यवाही बताई जा रही है। शामली पुलिस अधीक्षक और क्षेत्राधिकारी मुठभेड़ स्थल का निरीक्षण कर रहे है।
मंगलवार तड़के जनपद शामली के झिंझाना थानाक्षेत्र के गांव उदपुर के जंगलों में मेरठ एसटीएफ और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई, जिसमें मुस्तफा उर्फ कग्गा गैंग के प्रमुख सदस्य अरशद समेत चार अपराधी मारे गए। मारे गए बदमाशों में अरशद के अलावा मंजीत, सतीश और एक अज्ञात बदमाश भी शामिल थे। अरशद पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित था और वह सहारनपुर के बेहट थाने में दर्ज डकैती के एक मामले में वांछित चल रहा था। इसके अलावा, अरशद पर संगीन अपराधों के करीब 17 मामले अलग-अलग थानों में दर्ज है। वह काफी लंबे समय से पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ था। सहारनपुर और आस-पास के जिलों में उसकी सक्रियता ने पुलिस को चुनौती दी थी। उसके खिलाफ सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर और हरियाणा के पानीपत में कई संगीन धाराओं में मामले दर्ज थे। मेरठ एसटीएफ को गुप्त सूचना मिली थी कि अरशद अपने साथियों के साथ झिंझाना थानाक्षेत्र से गुजरने वाला है, जिस पर रात्रि करीब दो बजे पुलिस टीम ने घेराबंदी करके उन्हें रोकने की कोशिश की। पुलिस से घिरता देख अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में एसटीएफ ने भी मोर्चा संभाला। करीब आधे घंटे तक चली इस मुठभेड़ में अरशद और उसके तीन साथी घायल हो गए। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मुठभेड़ के दौरान एसटीएफ टीम का नेतृत्व कर रहे इंस्पेक्टर सुनील कुमार को भी दो गोलियां लगीं हैं उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। उन्हें पहले करनाल के अमृतधारा अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनकी गंभीर हालत देखते हुए गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहीं, चारों बदमाशों के शवों को मोर्चरी पर रखा गया है। एसपी शामली रामसेवक गौतम पुलिस टीम के साथ में घटनास्थल का निरीक्षण कर रहे है।
एक लाख रुपये का इनामी था कुख्यात बदमाश अरशद
एसटीएफ के साथ हुई मुठभेड़ में मारा गया कुख्यात बदमाश अरशद जनपद सहारनपुर के गंगोह थानाक्षेत्र के गांव बाढ़ी माजरा का रहना वाला था, जिस पर सहारनपुर के अलावा आसपास के जिलों में डकैती, हत्या और लूट जैसे संगीन अपराधों के करीब 17 मामले दर्ज थे। उसपर पुलिस की ओर से एक लाख रुपये का इनाम घोषित था। अरशद की मौत के साथ ही मुस्तफा उर्फ कग्गा गैंग को एक बड़ा झटका लगा है। इसके अलावा मुठभेड़ में मारा गया मनजीत दहिया मेरठ जनपद के रोहटा का बताया गया है, जबकि सतीश करनाल के अशोक विहार का रहने वाला था। हालांकि चौथे बदमाश की शिनाख्त नही हो पाई है।वहीं, पुलिस अब गैंग के अन्य वांछित अपराधियों की तलाश में जुट गई है।