तरनतारन सीमा पर चार चीन निर्मित पिस्तौल और 50 राउंड पाकिस्तानी गोला-बारूद बरामद

Bareilly News
Mumbai News: 14 वर्षीय लड़की के साथ दुराचार के बाद व्यक्ति की मौत

जालंधर (सच कहूँ न्यूज)। Jalandhar News: सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने तरनतारन सीमा पर चार चीन निर्मित पिस्तौल और 50 राउंड पाकिस्तानी गोला-बारूद बरामद किया है। बीएसएफ के प्रवक्ता ने गुरुवार को कहा कि बीएसएफ खुफिया विंग की एक विशेष सूचना के आधार पर तरनतारन जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में एक संदिग्ध पैकेट की मौजूदगी के बारे में बीएसएफ के जवान संदिग्ध क्षेत्र में पहुंचे और व्यापक तलाशी अभियान चलाया। तलाशी अभियान दौरान एक बड़ा पैकेट बरामद हुआ। पैकेट पीले रंग के चिपकने वाले टेप में लिपटा हुआ था और इसमें एक धातु की अंगूठी और 04 रोशनी देने वाली छड़ें लगी हुई पाई गईं। Jalandhar News

पैकिंग खोलने पर अंदर 04 छोटे पैकेट मिले जिनमें चार पिस्तौल, चार खाली पिस्तौल मैगजीन और 19 मिमी कैलिबर के 50 जिंदा राउंड थे। मुख्य पैकेट के अंदर 04 छोटे कागज के पैकेट में 08 धातु के तार पिन भी पाए गए। यह बरामदगी तरनतारन जिले के कलसियां ​​गांव से सटे इलाके में हुई। Jalandhar News

यह भी पढ़ें:– IND vs SL ODIs 2024 : श्रीलंका के खिलाफ वनडे में रोहित शर्मा होंगे टीम इंडिया के कप्तान?