सीहोर (एजेंसी)। मध्यप्रदेश के सीहोर जिले के शाहगंज स्थित दिगंबर फाल में पिकनिक मनाने आए चार बालकों में से दो की कुंड में डूबने से मौत हो गई, जबकि दो अन्य को सुरक्षित बचा लिया गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार नर्मदापुरम निवासी चार लड़के पिकनिक मनाने के उद्देश्य से दिगम्बर फाल पहुंचे थे। यहां पर वे कुंड में नहाने के लिए उतरे, लेकिन दो लड़के कुंड में डूब गए, जबकि दो अन्य युवक सुरक्षित हैं। डूबने वाले लड़कों में अजीज अली (16) और अकबर अली (14) शामिल हैं। ये लोग तारा अहाता होशंगाबाद के निवासी थे।
घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने वहां पर गोताखोरों की मदद से दोनों युवकों के शवों को कुंड में से बाहर निकाल लिया है। बताया जा रहा है कि बोहरा समाज के चारों बच्चे थे, जिनके घर ईद की खुशियां मनाई जा रही थी। इस बीच चारों नाबालिग घर पर बिना बताए नर्मदापुरम से करीब 30 किलोमीटर दूर जंगल क्षेत्र में पिकनिक मनाने पहुंच गए। घर वाले कहीं घूमने गए होंगे यह सोचकर खुशियों में मशगूल थे, लेकिन जब उन्हें घटना की सूचना मिली तो परिवार में मातम छा गया।