सीमेंट व्यापारी पर फायरिंग मामले में चार पर मुकदमा दर्ज

Sadulpur News
अवैध डोडा पोस्त तस्करी के दोषी को 15 साल का कठोर कारावास

कैराना। एक दिन पूर्व कस्बे में सीमेंट व्यापारी पर हुए जानलेवा हमले के मामले में पुलिस ने सगे भाइयों समेत चार लोगों के विरुद्ध जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज किया है। आरोपियों के विरुद्ध भाकियू नेता वकील चौहान ने अभियोग पंजीकृत कराया है। Kairana News

विगत शुक्रवार को कस्बे के तीतरवाड़ा रोड पर अपनी सीमेंट की दुकान पर बैठे युवा व्यापारी सादिक पर कुछ लोगो ने फायरिंग कर दी थी, जिसमें गोली उसके सिर व बाजू को छूते हुए निकल गई थी। हमले में व्यापारी गम्भीर रूप से घायल हो गया था। कोतवाली प्रभारी वीरेंद्र सिंह कसाना ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी हासिल की थी। पुलिस ने हमले में घायल व्यापारी को उपचार के लिए सीएचसी पर भर्ती कराया था। मामले में कोतवाली पुलिस ने भाकियू नेता वकील चौहान की ओर से गांव तीतरवाड़ा निवासी वसीम उर्फ तोतू, सरवर व मन्नवर पुत्रगण अय्यूब तथा जुनैद के विरुद्ध क़ातिलाना हमले का मुकदमा दर्ज किया है। वहीं, पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है। Kairana News

वन विभाग के नुमाइंदों को पछाड़ रही आदमखोर की ‘चाल’