हत्या मामले में चार बदमाश गिरफ्तार

Four Badmash Arrested in Murder Case

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा पुलिस की अपराध जांच शाखा ने गोली मारकर हत्या करने की घटना में संलिप्त चार बदमाशों को जिला सोनीपत से गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 5 देशी पिस्तौल, 35 जिंदा कारतूस और एक मैगजीन भी बरामद की है। आरोपी 24 जून को सोनीपत में राकेश नामक युवक की हत्या में शामिल थे।
पुलिस विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान रोहतक के गाँव भालोठ निवासी विक्रम, सातूर जिला दादरी के रविंद्र, जोणती नई दिल्ली के विक्रम उर्फ सोनू और टिकरी कलां नई दिल्ली निवासी साहिल उर्फ गोलू के रूप में हुई है।

उन्होंने बताया कि इस मामले में शामिल जिला सोनीपत के चैहान जोशी निवासी अनिल उर्फ काली व अंकित को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। जिन्होंने प्रारंभिक पूछताछ में कबूला था कि पहले हुई कहा सुनी की रंजिश को लेकर घटना को अंजाम दिया था।

पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों से दो देसी पिस्तौल भी बरामद किए गए थे।
उक्त आरोपियों के खिलाफ दिल्ली सहित विभिन्न पुलिस थानों में लूट, हत्या, हत्या के प्रयास, रंगदारी और बलात्कार के 10 से अधिक मामले दर्ज हैं। आरोपी विक्रम उर्फ सोनू एक शातिर किस्म का अपराधी है, जिसने अपने साथियों के साथ मिलकर कई आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया है। वह दिल्ली पुलिस द्वारा भी वांछित था।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।