Drugs Smuggler Arrested: विभिन्न स्थानों से ड्रग्स सहित 4 गिरफ्तार

Hanumangarh News
Sanketik Photo

Drugs Smuggler Arrested:  हेरोइन बरामद, दो युवक गिरफ्तार

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। सदर थाना पुलिस ने हेरोइन (चिट्टा) बरामद कर दो युवकों को गिरफ्तार किया है। एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज मुकदमे की जांच टाउन थाना पुलिस कर रही है। जानकारी के अनुसार सदर पुलिस थाना प्रभारी एसआई लाल बहादुर चन्द्र के नेतृत्व में टीम बुधवार देर शाम को थाना क्षेत्र में गश्त कर रही थी। गश्त ेकरते हुए पुलिस टीम श्रीगंगानगर मार्ग पर रोही पक्कासारणा में हनुमान मंदिर के पास पहुंची तो वहां घूम रहे दो युवकों की गतिविधियां संदिग्ध प्रतीत हुईं। Hanumangarh News

शक होने पर पुलिस टीम ने दोनों युवकों को रुकवाकर तलाशी ली तो उनके कब्जे से दो ग्राम हेरोइन मिली। पुलिस ने हेरोइन बरामद कर मौके से सर्वजोत सिंह (22) पुत्र सुखदेव सिंह जटसिख निवासी वार्ड आठ, गांव बनवाला व राजेन्द्र उर्फ राजू (23) पुत्र कृपापाल जाट निवासी वार्ड पांच, गांव पक्कासारणा को गिरफ्तार कर लिया। उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार प्रकरण की तफ्तीश टाउन पुलिस थाना की एसआई रचना बिश्नोई कर रही हैं। Hanumangarh News

कार सवार युवक अफीम सहित गिरफ्तार

हनुमानगढ़। पीलीबंगा थाना पुलिस ने कार सवार पंजाब के फाजिल्का जिला निवासी एक युवक को अफीम सहित गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई अमृतसर-जामनगर भारतमाला रोड पर की गई। जानकारी के अनुसार पीलीबंगा पुलिस थाना की एसआई सुमन के नेतृत्व में गठित टीम बुधवार रात्रि को गश्त कर रही थी। गश्त के दौरान पुलिस टीम ने रोही जाखड़ांवाली में अमृतसर से जामनगर भारतमाला रोड पर सूरतगढ़ ब्रांच नहर पुल पर कार नम्बर पीबी 22 एच 5454 को रुकवाकर तलाशी ली तो पांच सौ ग्राम अफीम बरामद हुई। पुलिस ने कार चालक कपिल कुमार (33) पुत्र कृष्णलाल ज्याणी निवासी बिशनपुरा पीएस बहाववाला जिला फाजिल्का पंजाब को गिरफ्तार कर कार जब्त की। एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज मुकदमे की जांच थाना प्रभारी भूपसिंह सहारण कर रहे हैं। Hanumangarh News

प्रौढ़ के कब्जे से चूरा पोस्त बरामद

हनुमानगढ़। रावतसर थाना पुलिस ने प्रौढ़ के कब्जे से चूरा पोस्त बरामद किया है। जानकारी के अनुसार रावतसर पुलिस थाना प्रभारी वेदपाल शिवराण के नेतृत्व में टीम दोपहर को गश्त कर रही थी। गश्त करते हुए पुलिस टीम बस अड्डे के पीछे वार्ड 27 में पहुंची तो खाली पड़ी नगर पालिका की जगह पर एक व्यक्ति सफेद रंग के थैले के ऊपर बैठा दिखाई दिया। पुलिस को आते देखकर उक्त शख्स घबरा गया और अचानक वहां से उठकर थैले को कंधे पर रखकर बस अड्डे की तरफ चलने लगा।

शक होने पर पुलिस टीम ने उक्त शख्स को रुकवाकर थैले की तलाशी ली तो उसमें आठ किलोग्राम चूरा पोस्त भरा हुआ था। पुलिस ने पोस्त बरामद कर मौके से जसपाल सिंह उर्फ जस्सा (60) पुत्र बूटासिंह सुनार निवासी ओलख पीएस सदर मलोट जिला श्री मुक्तसर साहिब पंजाब को गिरफ्तार कर लिया। उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार प्रकरण का अन्वेषण पल्लू पुलिस थाना प्रभारी एसआई बिशन सहाय को सौंपा गया है। पुलिस टीम में थाना प्रभारी वेदपाल शिवराण, हैड कांस्टेबल अमरसिंह, कांस्टेबल अनिल कुमार, मोहनलाल व राजेन्द्र शामिल रहे। Hanumangarh News

Weather Update: बेवजह घर से बाहर निकलने से बचें, भारत मौसम विभाग का अलर्ट!