2 व्यक्ति भागने में सफल रहे
फाजिल्का/अबोहर (सच कहूँ न्यूज)। सीनियर पुलिस कप्तान डॉ. केतन बालीराम पाटिल के निर्देशानुसार नशा तस्करों विरुद्ध चलाई जा रही मुहिम के तहत चार व्यक्तियों को 9 किलो अफीम सहित काबू किया है जिसकी कीमत 10 लाख 80 हजार आंकी जा रही है। इसके अतिरिक्त 2 व्यक्ति भागने में सफल रहे।
एसएसपी ने बताया कि एसपी (इन्वेटीगेशन) मुख्तियार सिंह , एसपी अमरजीत सिंह मटवाणी और एसपीडी अबोहर गुरबिंदर सिंह के नेतृत्व में सीआईए स्टाफ के इंचार्ज एसआई पंजाब सिंह द्वारा राजपुरा बैरियर पर मुखबिर से सूचना मिलने पर नाकाबंदी की हुई थी कि इस दौरान दो मोटरसाइकिल सवार परमिंदर सिंह व दविंदर सिंह को पुलिस पार्टी द्वारा रुकने का इशारा किया गया तो उन्होंने अपना मोटरसाइकिल पीछे मोड़ लिया व भोगने में कामयाब हो गए। भागते समय पीछे बैठे आरोपी के हाथ से मोमी लिफाफा गिर गया जिसमें 5 किलो अफीम बरामद हुई।
कार से मिली चार किलो अफीम
इसी प्रकार एंटी नाकोटिक सेल फिरोजपुर रेंज के इंचार्ज सतपाल पुलिस समेत चौकी इंचार्ज दविंदर सिंह सीम फार्म ने गश्त दौरान फ्लाईओवर मलोट बाईपास से कार सवार दो व्यक्तियों मदन लाल, तारा चंद, संदीप कुमार व यादविंदर सिंह को काबू कर उनकी कार आल्टो नंबर एचआर-12 के 2916 से 4 किलो अफीम बरामद करके उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।