
108 अलग-अलग बैंकों के एटीएम कॉर्ड, लाखों की नकदी और एक कार बरामद
- अकेले पंजाब में ही नहीं कई राज्यों में करते थे ठग्गियां | Barnala News
बरनाला (सच कहूँ/मनोज शर्मा)। बरनाला पुलिस के सीआईए स्टाफ द्वारा एटीएम कार्ड (ATM Card) द्वारा धोखाधड़ी कर लोगों के खातों से पैसे निकालने वाले गिरोह के एक महिला सहित 4 लोगों को दबोचा है। इनसे पुलिस ने विभिन्न बैंकों के 108 एटीएम कार्ड, 2 लाख 5 हजार की नगदी और एक ग्रैंड विटारा कार बरामद की है। आरोपियों में पति-पत्नी भी शामिल हैं। आरोपियों की पहचान जॉनी पवार पुत्र हरचंदा निवासी गागोट, जिला पलवल (हरियाणा) हॉल आबाद बटक फॉर्म, द्वारका, दिल्ली, जॉनी पवार की पत्नी मोनिका, सागर पुत्र राजिंद्र निवासी गागोट, जिला पलवल (हरियाणा) हॉल आबाद बटक फॉर्म, द्वारका, दिल्ली और सोनू पुत्र जगदीश जिला पलवल (हरियाणा) हॉल आबाद निकट बंसल अस्पताल, सकतपुर, नजफ़गढ़, दिल्ली, के रूप में हुई। Barnala News
जिला पुलिस प्रमुख संदीप कुमार मलिक ने प्रेस वार्ता में बताया कि आरोपियों से पूछताछ में और कई खुलासे होने की संभावना है। पिछले लंबे समय से यह गिरोह भोले भाले लोगों को अपना शिकार बना रहा था। 15 मई को सुबह करीब 10:15 बजे बस स्टैंड रोड के पास बने एसबीआई बैंक के एटीएम से पैसे निकालने गई महिला का 2 अज्ञात लड़कों ने धोखे से एटीएम बदल लिया और उसके खाते से 15 मई को ही 50 हजार रुपए और 16 मई को 75 हजार रुपए, कुल 1 लाख 55 हजार निकाल लिए। Barnala News
पुलिस ने मामले में अज्ञात चोरों पर पर्चा दर्ज किया था। इसी तरह एक व्यक्ति 9 जून को पक्का कॉलेज रोड पर एचडीएफसी बैंक के एटीएम से अपने खाते से रुपए निकाल रहा था। अज्ञात शख्स ने व्यक्ति का एटीएम बदलकर डेढ़ लाख रुपए निकाल लिए थे। संदीप कुमार मलिक ने बताया कि एसपी (डी) रमनीस कुमार चौधरी, डीएसपी इंटेलिजेंस मानव जीत सिंह, सीआईए स्टाफ के इंचार्ज बलजीत सिंह ने गहनता से सीसीटीवी से सुराग लगाकर आरोपियों को छानबीन करके काबू किया और इतनी बड़ी रिकवरी की। उन्होंने बताया कि इन के खिलाफ पहले भी अलग-अलग राज्यों में कई मामले दर्ज हैं। Barnala News
यह भी पढ़ें:– घरेलू बंटवारे को लेकर आपस में भिड़ गए पिता पुत्र