सरसा (सच कहूँ न्यूज)। Sirsa Crime News: बीते दिनों ऐलनाबाद क्षेत्र में ट्रक चालक से हुई लूट की वारदात को ऐलनाबाद थाना पुलिस ने सुलझाते हुए महिला सहित चार युवकों को काबू किया है। ऐलनाबाद थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान बलवीर उर्फ अनिल, हरतेज सिंह, सिमरन कौर उर्फ परी पत्नी बलबीर सिंह निवासी बुढीमेड़ी व गुरसेवक उर्फ बच्ची निवासी संतनगर जिला सरसा के रूप में हुई है। Sirsa News
उन्होंने बताया कि बीते दिवस ट्रक चालक अजीत कुमार निवासी गांव ढाणी मिरदाद बरवाला, जिला हिसार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 31 मार्च को रात्रि करीब 1 बजे वह अपना ट्रक लेकर हनुमानगढ़ राजस्थान की ओर जा रहा था। इसी दौरान ट्रक जब उधम सिंह चौक के पास पहुंचा तो कार सवार तीन अज्ञात युवक व एक महिला ने पिस्तौल के बल पर 35 हजार रुपए की नकदी व एक मोबाइल फोन छीनकर मौका से फरार हो गए। मामला जैसे ही पुलिस अधीक्षक के संज्ञान में आया तो उन्होंने तुरंत प्रभाव से लूट की वारदात को अंजाम देने वाले अपराधियों को शीघ्र अति शीघ्र गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। Sirsa News
थाना प्रभारी ने बताया कि प्ऐलनाबाद थाना की एक पुलिस टीम ने महत्वपूर्ण सुराग जुटाते हुए लूट की वारदात को अंजाम देने वाले एक महिला व तीन युवकों को काबू कर लिया। उन्होंने बताया कि पकड़े गए लोगों से विस्तार से पूछताछ की जा रही है और पूछताछ के दौरान छीना-झपटी की अन्य अपराधिक वारदातों का खुलासा होने की संभावना से भी इंकार नहीं किया जा सकता। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए चारों आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा और रिमांड अवधि के दौरान आरोपियों से पूछताछ कर छीनी गई राशि, वारदात में प्रयुक्त की गई कार तथा हथियार बरामद किए जाएंगे। Sirsa News
यह भी पढ़ें:– स्वदेशी समाज सेवा समिति द्वारा विभिन्न प्रकल्पों का हुआ भूमि पूजन