भिवानी सीआईए-2 ने की कार्रवाई | Bhiwani News
भिवानी (सच कहूँ न्यूज)। भिवानी के सीआईए स्टाफ-2 की टीम ने सीएससी केन्द्र संचालक पर डकैती (Robbery) डालने के मामले में मुख्य आरोपी और उसके साथी को गांव बड़वा से गिरफ्तार कर लिया। जानकारी देते हुए भिवानी के पुलिस अधीक्षक वरूण सिंगला ने सोमवार को पत्रकार वार्ता में बताया कि कस्बा सिवानी के वार्ड नंबर-13 निवासी कुलदीप ने शिकायत दर्ज करवा बताया था कि 21 अक्तूबर की शाम को वह अपना सेंटर बंद करके घर जा रहा था। रास्ते में तीन-चार व्यक्तियों ने उसका रास्ता रोककर तेजधार हथियारों से चोट मार कर एक लाख 60 हजार रुपए लूट कर ले गए थे। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। Bhiwani News
पुलिस ने इस मामले में सिवानी निवासी आनंद उर्फ कालिया व कुलदीप को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि आरोपियों से पूछताछ करने व आरोपियों की निशानदेही पर इस मामले में दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया। जिनकी पहचान सिवानी निवासी राहुल उर्फ बच्ची व हिसार निवासी पवन उर्फ खबरी के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि द्वारा मुख्य आरोपीय आनंद से 12 हजार रुपए व आरोपी कुलदीप से 20 हजार रुपए वच शिकायतकर्ता का छीना हुआ मोबाइल फोन का चार्जर, एक चक्कू बरामद किया गया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पूछताछ में आरोपी आनंद ने बताया कि आनंद, कुलदीप, राहुल रंग-पेंट का काम करते है तथा आरोपी पवन खेती बाड़ी का काम करता है। एसपी ने बताया कि आरोपी आनंद ने बताया कि मैरिज करने के लिए पैसे नहीं थे।
इसलिए इस वारदात को अंजाम दिया था। वहीं अन्य तीनों आरोपियों ने आर्थिक तंगी के चलते इस वारदात में आनंद का साथ दिया था। आरोपी आनंद ने बताया कि कुछ दिन पहले सीएचसी संचालक से पेटीएम द्वारा रुपए निकलवाने के लिए गए थे, जहां पर संचालक के थैले में अधिक रुपए देखने पर संचालक पर डकैती की योजना बनाई थी। एसपी ने बताया कि आरोपी आनंद पर थाना सिवानी में मारपीट, स्नैचिंग, घर में घुसकर आग लगाने आदि धाराओं के तहत 3 मामले दर्ज हैं। आरोपी राहुल उर्फ बच्ची पर थाना सिवानी में जान से मारने की धमकी, मारपीट, स्नैचिंग आदि धाराओं के तहत चार अभियोग दर्ज है। आरोपी पवन निवासी रावत खेड़ा जिला हिसार पर मारपीट, चोरी, जान से मारने की धमकी देने आदि धाराओं के तहत दो अभियोग दर्ज हैं। Bhiwani News
यह भी पढ़ें:– LPU: एलपीयू के ओपन इंट्रा-यूनिवर्सिटी कम्पीटीशन ‘मैग्नीट्यूड-2023’ का समापन