श्रीगंगानगर (सच कहूँ न्यूज)। स्थानीय सदर थाना पुलिस ने नोट दुगने करने (Shri Ganga Nagar News) का झांसा देकर हजारों रुपए की ठगी करने के आरोप में चार युवकों को गिरफ्तार किया है,जबकि एक शातिर ठग पुलिस से बचकर फरार हो जाने में कामयाब हो गया। उसे पकड़ने के लिए पुलिस की एक टीम पीछे लगी हुई है।
यह भी पढ़ें:–गुरुद्वारा साहिब के बाहर चली गोली, एक शख्स की मौत
सदर थाना पुलिस के मुताबिक निकटवर्ती बख्तांवाली निवासी विजयकुमार (Shri Ganga Nagar News) नाथ द्वारा दी गई रिपोर्ट के आधार पर हरप्रीतसिंह उर्फ सुखचैनसिंह मजहबी सिख (26) पुत्र हरपाल सिंह उर्फ पालासिंह, लखविंदर सिंह मजहबी सिख (30) पुत्र बलदेवसिंह, रणजीतसिंह रायसिख (28) पुत्र करनैलसिंह निवासी पतरेयावाला अबोहर-फाजिल्का (पंजाब) तथा गुरमीतसिंह उर्फ गुरमेलसिंह मजहबी सिख (50) पुत्र सुरजीतसिंह निवासी चक 12-एच मौहलां थाना केसरीसिंहपुर को गिरफ्तार किया गया है। फरार होने वाले शातिर की पहचान सोनू उर्फ लाडी के रूप में हुई है।
पुलिस के अनुसार परिवादी विजय कुमार नाथ उद्योग विहार में मजदूरी करता है। उसने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया है कि कुछ दिन पहले उसके साथ मजदूरी करने वाले एक युवक ने गुरमेलसिंह उर्फ गुरमीतसिंह के बारे में बताया कि वह नोट दुगने करने का काम करता है।गुरमेलसिंह से उसने मोबाइल फोन पर बात भी करवाई। कुछ दिन पहले गुरमेलसिंह उसे अबोहर के समीप पतरेयांवाला गांव में ले गया, जहां सोनू उर्फ लाडी तथा एक अन्य व्यक्ति ने दो विशेष प्रकार के शीशों में काले रंग का केमिकल लगाकर 500 और 2000 रुपए के नोट बनाकर दिखाए। यह नोट उसे दिए भी। इसके कुछ दिन बाद गुरमेलसिंह रीको उद्योग विहार में आकर मिला। उसके साथ हसोनू उर्फ लाडी तथा दो अन्य व्यक्ति भी थे। इन व्यक्तियों को उसने 60 हजार रुपए दुगने करने के लिए दिए।यह रुपए रख लेने के बाद इन व्यक्तियों ने बताया कि अभी उनके पास नोट दुगने करने का पूरा सामान नहीं है।