गन प्वायंट पर किरयाना व्यापारी से की थी लूट, चार आरोपी धरे

Crime Branch

सेक्टर-10 क्राइम ब्रांच ने किया चारों को गिरफ्तार (Crime Branch)

  • दो देसी कट्टे व दो जिंदा कारतूस भी बरामद

गुरुग्राम (सच कहूँ न्यूज)। किरयाना के व्यापारी से हथियार के बल पर लूट करने के चार आरोपियों को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। उन्हें डकैती से पूर्व दुकानदार की रेकी की थी कि उसकी दिनचर्या क्या है? वह किस समय दुकान पर पहुंचता है? किस समय निकलता है? इसके बाद उन्होंने डकैती की घटना को अंजाम दिया। (Crime Branch) एसीपी क्राइम प्रीतपाल सिंह ने मंगलवार को बताया कि आरोपी पहले भी कई वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। वे यूपी की जेलों में भी बंद रहे। जानकारी के अनुसार बीती 9 फरवरी 2020 को पुलिस कंट्रोल रूम में सूचना मिली कि सेक्टर-10ए में कोठी नंबर-287 में दुकान प्रवीन कुमार पुत्र धर्मबीर गुप्ता के साथ हथियारों के बल पर लूट हुई है।

  • खांडसा मंडी के सामने थोक किरयाना की दुकान है।
  • लूट की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची, तब तक बदमाश दुकानदार से लूटपाट करके फरार हो चुके थे।
  •  बदमाश कुछ सामान वहीं पर छोड़ गए।
  • दो मोटरसाइकिल, एक ऐसी कट्टा व दो जिंदा कारतूस शामिल हैं।
  • पुलिस ने अपने कब्जे में सारा सामान ले लिया।
  • छापेमारी करते हुए यूपी के कासगंज निवासी देवानंद उर्फ देवा को काबू किया।

तीन कासगंज जिले के, एक बदायूं जिला का निवासी

एक आरोपी की गिरफ्तारी होने के बाद पुलिस लगातार बाकी के लुटेरों की भी तलाश में लगी थी। तकनीकी व मुखबिरों की सहायता से पुलिस ने बीती रात बाकी के चार आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली। उन्होंने यहां के खांडसा चौक से गिरफ्तार किया गया है। इसमें यूपी के कासगंज के मोहन गली कायस्थान निवासी अंकित सक्सेना, कासगंज जिला के गांव अहरौली निवासी भीमप्रकाश उर्फ अनु, बदायूं जिला के मोहल्ला कास्बा उज्जानी निवासी नाजीर पुत्र नासीर तथा कासगंज जिला के ही मोहन गली कायस्थान निवासी संजीव सक्सेना पुत्र रमेश चंद सक्सेना को गिरफ्तार किया गया है।

अंकित सक्सेना को थी दुकानदार की पूरी जानकारी

पुलिस पूछताछ में यह पता चला है कि आरोपी अंकित सक्सेना सब्जी खरीदकर बेचने का काम करता है। वह जानता था कि दुकानदार की दुकान पर बहुत नगदी का लेन-देन होता है। उसने अपने साथियों के साथ लूट की योजना बनाई। रास्ते में आते-जाते समेत अन्य तरीके से उसने दुकानदार की रेकी की।
यहां पत्रकारों को अपराधियों के बारे में जानकारी देते हुए एसीपी क्राइम प्रीतपाल सिंह ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद उनके कब्जे से दो देसी कट्टे, दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं।

  • एक बाइक भी बरामद हुई है।
  • अदालत में पेशी के बाद उनसे लूटी गई रकम बरामद की जाएगी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।