बरामदगी के लिए मंजूर करवाया पीसी रिमांड
हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। जंक्शन पुलिस ने नोट दोगुने करने का झांसा देकर हनुमानगढ़ (Hanumangarh) बुलाने व सुनसान जगह पर ले जाकर साढ़े तीन लाख रुपए छीनने के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इससे पहले पुलिस इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर चुकी है। अब तक इस मामले में पांच जनों की गिरफ्तारी हो चुकी है। पुलिस आरोपियों का पीसी रिमांड मंजूर करवा बरामदगी के प्रयास कर रही है। Hanumangarh News
जंक्शन थाना प्रभारी विष्णु खत्री ने बताया कि 9 अगस्त को सुनील मूण्ड पुत्र पुरखाराम जाट निवासी 16 एएस टुपली श्रीविजयनगर जिला श्रीगंगानगर ने मुकदमा दर्ज करवाया था कि उसके मोबाइल फोन पर बाग अली का मैसेज आया था। फिर उसकी बाग अली के साथ फोन पर बातचीत भी हुई। बाग अली ने उसे रुपए दोगुने करने का झांसा देकर हनुमानगढ़ बुलाया। वह अपने साथ साढ़े तीन लाख रुपए लेकर हनुमानगढ़ आया। यहां उसने बाग अली से सम्पर्क किया तो दो लडक़े आए और उसे सुनसान जगह पर ले गए। वहां पर उन्हें बाग अली भी मिला। तीनों ने उससे साढ़े तीन लाख रुपए छीन लिए और भाग गए। Hanumangarh News
थाना प्रभारी ने बताया कि इस संबंध में दर्ज मुकदमे में अनुसंधान के दौरान पूर्व में आरोपी बाग अली उर्फ बागी (40) पुत्र मोहम्मद अनवर उर्फ बल्लू खान निवासी वार्ड 58, बालश्रम कार्यालय के पास, चक दो जीडीबी नई मंडी घड़साना जिला अनूपगढ़ हाल वार्ड 58, सुरेशिया, हनुमानगढ़ जंक्शन को गिरफ्तार किया गया था। वह वर्तमान में 29 सितम्बर तक पीसी रिमांड पर चल रहा है। अब इस मामले में चार और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
इनमें गुरजंट सिंह उर्फ जंटी उर्फ बिट्टू (30) पुत्र कश्मीर सिंह उर्फ जसवीर सिंह, रविन्द्र सिंह उर्फ रवि (35) पुत्र मेजरसिंह, जसपाल सिंह उर्फ सोनू (23) पुत्र अवतार सिंह रायसिख निवासी फतेहपुर पीएस संगरिया, लखवीर सिंह उर्फ लक्खा (24) पुत्र जगराज सिंह मजहबी निवासी वार्ड 4, चक ज्वालासिंहवाला पीएस हनुमानगढ़ टाउन शामिल हैं। इन चारों को प्रोडक्शन वारंट पर प्राप्त कर गिरफ्तार किया गया है। इनका भी पीसी रिमांड मंजूर करवा बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं। मामले की जांच हैड कांस्टेबल राजकुमार सिहाग कर रहे हैं। Hanumangarh News
यह भी पढ़ें:– Kalibai Scooty Yojana: 50 मेधावी बेटियों को सौंपी स्कूटी की चाबी