यमुनानगर (सच कहूँ/लाजपत राय)। Yamunanagar Crime News: बीते दिवस शहर जगाधरी थाना क्षेत्र के शांतिनगर कॉलोनी निवासी ठेकेदार राजकुमार (46) की हत्या की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। पुलिस ने इस मामले में महिला सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। हत्या से पहले राजकुमार को घर में बुलाकर शराब पिलाई गई। बाद में उसकी निर्ममता से हत्या कर दी गई। हत्या का कारण आरोपी मजदूर राहुल की पत्नी के साथ कथित छेड़छाड़ व दिहाड़ी के रुपयों के लेनदेन को बताया गया है। Yamunanagar News
जानकारी देते हुए थाना शहर जगाधरी प्रभारी राजपाल ने बताया कि मृतक राजकुमार की हत्या उसके मजदूर राहुल ने ही अपने साले बंटी, पत्नी तृप्ति व साथी प्रमोद के साथ मिलकर कर दी। वारदात के बाद उसके शव को पड़ोसी की बाइक पर लेकर गए और खारवन मोड पर पुलिया के पास फेंक दिया। मृतक राजकुमार राज मिस्त्री था। वह रविवार की शाम को मजदूर राहुल को दिहाड़ी के रुपये देने के लिए गया था। जहां उनका दिहाड़ी के रुपयों को लेकर विवाद हो गया।
मृतक राजकुमार के बेटे महेंद्र ने बताया कि वे मूल रूप से यूपी के जिला झांसी के गांव गरौली के रहने वाले हैं। यहां शांति कालोनी में रहते हैं। पिता राज मिस्त्री का कार्य करते हैं। उनके पास कालोनी का ही राहुल कार्य करता था। रविवार शाम लगभग छह बजे पिता घर से यह कहकर निकले कि वह राहुल को दिहाड़ी के रुपये देने के लिए गए थे। जब वह काफी देर तक वापस नहीं आए तो राहुल के कमरे पर जाकर देखा। जहां उसका साला बंटी मिला। उसने बताया कि उसका पिता यहां से चला गया। उसकी बाइक गली में खड़ी है। उसे यहां से ले जाओ। जिसके बाद छानबीन शुरू की तो पता लगा कि पिता का आरोपी राहुल व उसका साथी गुलाबनगर निवासी प्रमोद बाइक पर अपहरण कर ले गए हैं। Yamunanagar News
पुलिस ने सूचना पर तफ्तीश शुरू की। सीसीटीवी में बाइक पर आरोपी जाते दिखाई दिए। बाद में शव खारवन मोड पर पुलिया के पास मिला। बूड़िया गेट चौकी प्रभारी गुरदयाल ने बताया कि इस मामले में पहले अपहरण का केस दर्ज किया गया। बाद में शव मिलने पर हत्या की धारा इजाद की गई है। जांच में सामने आया कि घर पर ही राहुल व राजकुमार के बीच दिहाड़ी के रुपयों को लेकर विवाद हुआ। जिसके बाद उसके सिर में शराब की बोतल से वार कर हत्या कर दी गई। शव को राहुल व प्रमोद ने ठिकाने लगाया। घर पर आरोपी राहुल की पत्नी रेखा उर्फ तृप्ति व बंटी ने सुबूतों को मिटाया।
यह भी पढ़ें:– नशे के खिलाफ जंग में लोग एक कदम बढ़ाएंगे, पुलिस 10 कदम बढ़ाएगी-डीआईजी स्वप्न शर्मा