2 आरोपी शनिवार को तो 2 आरोपी सोमवार को किए गिरफ्तार | Kaithal News
कैथल (सच कहूं/कुलदीप नैन)। Kaithal News: एआरओ की आईडी का दुरुपयोग करके जनसभा की अनुमति लेने बारे आवेदन पत्र को रद्ध करने के मामले की जांच इंस्पेक्टर इंद्र सिंह की टीम द्वारा करते हुए वारदात में शामिल आरोपी राधास्वामी कालोनी कैथल निवासी शिवांग, प्रवीन व आशीष तथा टयौंठा निवासी विशाल को गिरफ्तार कर लिया गया। डीएसपी गुरविंद्र सिंह ने बताया कि एआरओ कैथल की शिकायत अनुसार 3 अप्रैल को ओनलाइन पोर्टल के माध्यम से जनसभा की अनुमति लेने बारे आवेदन प्राप्त हुऐ थे। Kaithal News
अज्ञात व्यक्ति द्वारा एआरओ की आईडी का दुरुपयोग करते हुऐ आवेदन पत्रो को रद्द कर दिया व आपतिजनक टिपणी व फोटो अपलोड कर दी। जिस बारे थाना साईबर अपराध में मामला दर्ज किया गया। मामले में आरोपी शिवांग व प्रवीन को शनिवार को गिरफ्तार किया गया था। आरोपी आशीष व विशाल को सोमवार को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से वारदात में प्रयुक्त 2 मोबाइल फोन बरामद करके न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिए गए।
एसडीओ को भी किया जा चुका है निलंबित | Kaithal News
चुनाव आयोग की वेबसाइट हैक करने व आम आदमी पार्टी द्वारा मांगी गई रैली की अनुमति को लेकर अमद्र गलियां लिखकर रैली की परमिशन रद करने के मामले में चुनाव आयोग ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए कैथल के सहायक चुनाव अधिकारी एवं एसडीएम बहम प्रकाश को निलंबित कर दिया था।
रंजिश निकलने के लिए किया ये काम
डीएसपी उमेद सिंह ने प्रेस वार्ता के दौरान जानकारी दी कि 3 अप्रैल को कैथल में आयोजित एनकोर पोर्टल की प्रशिक्षण में शिवांग भी गुहला से आकर शामिल हुआ था। प्रशिक्षण के दौरान उसने धोखे से पोर्टल का पासवर्ड चोरी कर लिया। इसका मकसद एसडीएम कार्यालय के कंप्यूटर ऑपरेटर्स को रंजिश में फंसाना था। इस काम में उसकी मदद पशुपालन विभाग में ग्रुप डी के कर्मचारी प्रवीन ने की। दोनों ने मिलकर 3 अप्रैल की रात को ही शिवांग के घर पर धोखे से चुराए गए पासवर्ड का प्रयोग कर मोबाइल पर निर्वाचन आयोग का पोर्टल खोला। रैली की अनुमति मांगने के लिए जिस आवेदन का इस्तेमाल कर उन्हें प्रशिक्षण दिया तो वह खुला हुआ था। दोनों ने मिलकर जानबूझकर उसे आवेदन पर गलत कमेंट किया और गालियां लिख दी।
यह भी पढ़ें:– Nuziveedu Seeds: बासमती की ये नई चार किस्में किसानों को कर देगी मालोमाल