यमुनानगर (सच कहूँ/ लाजपत राय)। Yamunanagar Robbers Arrested: अपराध शाखा – 2 की पुलिस टीम ने थाना छछरौली क्षेत्र में बीती 7 मार्च को ज्वैलरी की दुकान में हुई लूट की वारदात के चार आरोपियों को काबू किया है। डीएसपी आशीष चौधरी ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक यमुनानगर राजेश देशवाल के मार्गदर्शन में कार्य करते हुए अपराध शाखा – 2 की पुलिस टीम ने थाना छछरौली क्षेत्र में 7 मार्च की शाम को छछरौली कस्बा में सिधी विनायक नामक ज्वैलरी की दूकान में हथियार दिखा कर उनसे लूटपाट की वारदात की घटना को अंजाम देने के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान युवराज उर्फ यूवी पुत्र मेनपाल वासी गांव उगाला जिला अंबाला, अनुराज सिंह उर्फ जौबन पुत्र जगदीप सिंह व विपिन कुमार पुत्र राम लाल वासी गांव बलौली वा प्रशान्त उर्फ लक्की पुत्र राकेश कुमार वासी हनुमान कालोनी बराडा जिला अंबाला के रूप में हुई है। Yamunanagar News
डीएसपी आशीष चौधरी ने बताया कि कुछ अज्ञात अपराधियों ने ज्वैलर सोमेश गर्ग व उसके पिता राजेन्द्र प्रसाद को हथियार दिखा कर उनसे लूटपाट की थी। इन आरोपियों को पकडने के लिये पुलिस की सभी अपराध टीमों को सख्त निर्देश दिये गये थे। अपराध शाखा-2 के प्रभारी राज कुमार की अगुवाई में पुलिस टीम ने अधोया मोड ईलाका थाना छप्पर के पास से चार आरोपियों को गिरफतार करने में में सफलता हासिल की है। Yamunanagar News
अपराध शाखा 2 इंचार्ज राजकुमार ने बताया कि आरोपी अनुराज वा विपिन पर पहले भी केस दर्ज है। आरोपी विपिन की बाइक व युवराज की एक्टिवा पर वारदात को अंजाम दिया गया।
यह भी पढ़ें:– Agniveer Recruitment 2025: अग्निवीर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 12 मार्च से