देश के विभिन्न राज्यों में परिजन बनाकर, सेक्सटॉरशन, एडवरटाइजमेंट के नाम पर लोगों से करते थी ठगी
- आरोपियों पर हरियाणा सहित विभिन्न राज्यों में 44 मामले है दर्ज, 58 लाख का किया फ्रॉड : डीएसपी
भिवानी (सच कहूँ न्यूज)। Bhiwani News: भिवानी साईबर क्राईम थाना पुलिस ने धोखाधड़ी करने के लिए धोखे से बैंक खाता खुलवाकर उनसे धोखाधड़ी के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपियों की पहचान खरक कला निवासी रोनिक, पालुवास निवासी खेशर उर्फ धोनी, राजस्थान के डीग जिला के थलचना निवासी नसीम व राजस्थान के डीग जिला के थाल्छन निवासी शाहरूख के रूप में हुई है। Bhiwani News
भिवानी के उप पुलिस अधीक्षक अनुप कुमार ने बताया कि भिवानी साईबर क्राईम पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए चारों आरोपी भोले भाले नागरिकों को धोखा देकर उनके बैंक खाता खुलवाकर उन खातों को साइबर क्राइम इलाकों में सप्लाई करने और अन्य वित्तीय जानकारी का दुरुपयोग करते थे। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपियों के द्वारा खुलवाए गए बैंक खातों की जांच करने पर पाया गया है कि उक्त बैंक खातों पर भारत के अलग-अलग राज्यों में 44 शिकायत दर्ज है, जिनमें कुल 58 लाख रुपए का फ्रॉड किया गया है।
डीएसपी ने बताया कि आरोपियों से 6 मोबाइल फोन, 4 हजार रुपए नगद, 20 बैंक खातों की पासबुक, 10 बैंक खातों की चेकबुक, 13 सिम कार्ड, 12 एटीएम कार्ड, 10 खाली एटीएम कार्ड को बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि चारों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया था, जहा से आरोपी शेखर व रोनिक को जिला कारागार भेजने के आदेश दिए है तथा आरोपी नसीम व शाहरुख को 2 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया गया है। Bhiwani News
यह भी पढ़ें:– Heroin: 45 करोड़ की हेरोइन सहित पांच तस्कर गिरफ्तार