Share Market Trading Fraud: शेयर मार्केट ट्रेडिंग में चूना लगाने के 4 आरोपी गिरफ्तार

Gurugram News
Gurugram News: गुरुग्राम में क्लब के बाहर बम ब्लास्ट केस में तीन और आरोपी काबू

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। Share Market Trading Fraud: पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण द्वारा गठित साइबर थाना की एक विशेष पुलिस टीम ने महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए शेयर मार्केट में ट्रेडिंग करने के नाम पर 6 लाख 79 हजार रूपए का चूना लगाने वाले चार और साइबर अपराधियों को जोधपुर से काबू किया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बीते दिनों रायसिंह निवासी प्रेम नगर, सरसा ने पुलिस को दी शिकायत में बतलाया था कि साइबर अपराधियों ने शेयर मार्केट में ट्रेडिंग करने के नाम पर पैसा इन्वेस्टमेंट कर कम समय में ज्यादा मुनाफा कमाने का झांसा देकर उसके साथ करीब 6 लाख 79 रूपए की ठगी की वारदात को अंजाम दिया है। Sirsa News

उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर बीती 25 नवंबर को साइबर थाना, सरसा में अज्ञात लोगों के खिलाफ विभिन्न आपराधिक धाराओं के तहत अभियोग दर्जकर जांच शुरू की गई थी। उन्होंने बताया कि इस घटना के तीन आरोपियों को पहले ही दिल्ली से गिरफ्तार किया जा चुका है। उन्होने बताया कि साइबर थाना की एक विशेष पुलिस टीम ने महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए घटना में संलिप्त चार और लोगों को जोधपुर क्षेत्र से काबू कर लिया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान दिलेर खान, सुलेमान, आमिर व अरबाज निवासियान जोधपुर, राजस्थान के रूप में हुई है। Sirsa News

यह भी पढ़ें:– Ambala Road Accident: अंबाला में दर्दनाक हादसे में तीन दोस्तों की मौत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here