
डॉ. बीआर अम्बेडकर की प्रतिमा आने वाली पीढ़ियों का करेगी मार्गदर्शन: कोहली
पटियाला (सच कहूँ/खुशवीर सिंह तूर)। पटियाला के विधायक अजीतपाल सिंह कोहली (Ajit Pal Singh Kohli) ने शनिवार को पुराना बस स्टैंड नजदीक लगाई जाने वाली संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. भीम राव अम्बेडकर की 51 फुट ऊंची प्रतिमा का नींव पत्थर रखा। उन्होंने प्रतिमा के निर्माण के लिए एक लाख रूपये का चैक प्रबंधकों को भेंट किया। उल्लेखनीय है कि बीती 18 फरवरी को विधायक कोहली ने नगर निगम के जनरल हाऊस की मीटिंग में एजेंडे से बाहर प्रस्ताव लाकर सर्वसम्मति से फैसला लिया था कि पटियाला में संविधान निर्माता डॉ. बीआर अम्बेडकर की 51 फुट ऊंची प्रतिमा लगेगी, जिसका आज नींव पत्थर विधायक कोहली ने रखा है। Patiala News
कोहली ने कहा कि हमारा यह सपना था कि हम पटियाला में बाबा साहब डॉ. भीम राव अम्बेडकर की ऐसी प्रतिमा लगाएं जो हमारी आने वाली पीढ़ियों को सच्चे रास्ते पर चलने के लिए उनका मार्गदर्शन कर सके। उन्होंने कहा कि आज बहुत खुशी का दिन है कि हम बाबा साहब की 51 फुट ऊंची प्रतिमा पटियाला के पुराने बस स्टैंड के सामने स्थापित करने जा रहे हैं, जो एक साल में बनकर तैयार होगी। इस मौके लोकसभा मैंबर डॉ. धर्मवीर गांधी, नगर निगम मेयर कुन्दन गोगिया, पूर्व मेयर अमरिन्दर सिंह, पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर कबीर दास, जय इन्द्र कौर, सोनू संगर, नरेश कुमार, राजेश घारू, राम चन्द्र, जतिन्द्र कुमार प्रिंस, हैप्पी लोहट, पवन धारीवाल, प्रेम लता, विजय शाह, राजेश कुमार, नेहा संधू, सोनिया दास सहित अन्य मौजूद थे। Patiala News
यह भी पढ़ें:– जग्गू भगवानपुरिया गैंग का एक सदस्य छह पिस्तौलों सहित गिरफ्तार