सुनाम में 1.48 करोड़ रू. की लागत वाले विकास कार्य शुरु

Sunam News
Sunam News: नींव पत्थर रखते कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा। तस्वीर: कर्म थिन्द

बख्शीवाला रोड पर कूड़े के डंप की चारदीवारी बनाने के कार्य की रखी नींव

सुनाम ऊधम सिंह वाला (सच कहूँ/कर्म थिन्द)। Sunam Udham Singh WalaNews: सुनाम शहर के बख्शीवाला रोड पर बने कूड़े के डम्प को साफ करने की चल रही प्रक्रिया के साथ ही अब कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने एक और बड़ा प्रयास करते हुए कूड़ा डम्प के आसपास चारदीवारी बनाने की प्रकिया की रविवार को नींव रखी। अरोड़ा ने कहा कि कूड़े के डम्प का योग्य निपटारा करने के साथ ही डम्प के कूड़े के इधर-उधर बिखरने से गन्दगी फै लने की संभावनाओं को खत्म करने के लिए इस डम्प के आसपास चारदीवारी बनवाई जा रही है ताकि सड़कों पर भविष्य में कूड़ा न फैले। Sunam News

अरोड़ा ने कहा कि इस डम्प के आसपास चारदीवारी बनाने, एमआरएफ के शैडों का निर्माण, शहर में 4 शौचालय ब्लॉकोंं के निर्माण के साथ-साथ शहर में सफाई सहित अन्य जरूरी सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए 1.48 करोड़ रुपये के प्रॉजैक्ट आज शुरु किए गए हैं, जो जल्द ही मुकम्मल किए जाएंगे। उन्होंने कूड़ा डम्प का जायजा लेते बताया कि पिछले करीब 2-3 दशकों से यह कूड़ा डम्प लोगों के लिए मुसीबत बना हुआ था और कुछ माह पहले अति आधुनिक मशीनरी से मिट्टी व पॉलीथीन के लिफाफे अलग-अलग करवाने की प्र्रक्रिया शुरू करवाई थी। इस दौरान अरोड़ा ने शहर में करीब 18 लाख की लागत से बनने वाले एक स्वागती गेट की भी नींव रखी। इस मौके निशान सिंह टोनी प्रधान नगर कौंसिल, मुकेश जनेजा चेयरमैन मार्केट कमेटी सहित अन्य नेता मौजूद थे। Sunam News

यह भी पढ़ें:– Sach Kahoon Lucky Draw: सच कहूँ ने की पाठकों पर ईनामों की बरसात, जानें कौन बना लक्की विनर?