बीकानेर के नापासर रोड पर स्थित शाह सतनाम जी कृपा सागर धाम में कल होगा भव्य आयोजन
बीकानेर (सच कहूँ न्यूज)। डेरा सच्चा सौदा सिरसा के स्थापना माह के उपलक्ष्य में शहर के आश्रम में नाम चर्चा का आयोजन किया जाएगा। शहर के नापासर रोड पर बने शाह सतनाम जी कृपा सागर धाम में आयोजित नाम चर्चा में बीकानेर जोन के समस्त ब्लॉक भाग लेंगे। नामचर्चा के दौरान भीषण गर्मी को देखते हुए जीव जंतुओं को पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए परिंडे वितरित किए जाएंगे। साध-संगत इन परिंडों को बीकानेर शहर के पार्क, सार्वजनिक स्थानों के साथ-साथ आसपास के इलाकों में पेड़ों पर बाधंकर उनमें रोजाना पानी भरने की सेवा करेंगी। राजस्थान प्रदेश कमेटी के सेवादार सोहन लाल नागपाल व गोकुल सनेजा इन्सां ने बताया कि डेरा सच्चा सौदा का 74वां स्थापना माह व जाम ए इन्सां गुरू का 15वां फाउंडेशन डे के भंडारे की नामचर्चा का आयोजन कृपा सागर धाम में रविवार को सुबह 10 से 12 बजे तक किया जाएगा।
नामचर्चा में बीकानेर की साध-संगत गुरू यश का गान गाएगी। नामचर्चा के दौरान डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा चलाए गए मानवता भलाई के कार्य जीव कल्याण को समर्पित रहेंगे। उन्होंने बताया कि नामचर्चा में आने वाली साध संगत को पक्षियों के लिए परिंडे बांधने का आह्वान करते हुए सार संभाल की जिम्मेदारी दी जाएगी। ब्लॉक भंगीदास बलकरण इन्सां ने बताया कि नामचर्चा में जरूरतमंद लोगों को राशन भी वितरित किया जाएग। उन्होंने बताया कि नाम चर्चा की तैयारियों को लेकर आज दिन भर साध संगत कृपा सागर धाम में पंडाल तैयार करने में जुटी रही। सेवादार नाम चर्चा स्थल को सजाने में दिनभर जुटे रहे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।