कोटा। कोटा (सच कहूँ/राजेन्द्र हाडा)। सर्वधर्म संगम डेरा सच्चा सौदा के 75वें रूहानी स्थापना माह की खुशी में कोटा के महाराव उम्मेद सिंह स्टेडियम परिसर में आयोजित पावन भंडारे में कोटा सहित आसपास के जिलों से भारी तादाद में साध-संगत उमड़ी। साध-संगत के श्रद्धाभाव के सामने विशाल पंडाल छोटा पड़ गया। नामचर्चा की शुरूआत से पहले ही पूरा पंडाल साध-संगत से खचाखच भर गया था। इस दौरान साध-संगत ने पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी द्वारा चलाये जा रहे 156 मानवता भलाई कार्यों की श्रृंखला में जननी सत्कार मुहिम के तहत जरूरतमंद 29 गर्भवती महिलाओं को पौष्टिक आहार के किटें बांटी गर्इं, ताकि उनकी आने वाली संतान निरोगी एवं स्वस्थ पैदा हो। इसी के साथ पक्षियोंद्वार मुहिम के तहत 121 परिण्डे वितरित किए गए। ताकि भीषण गर्मी में पक्षी प्यासे न रहें तथा उनके लिए पेयजल के साथ-साथ दाने की व्यवस्था भी साध-संगत कर सके। उल्लेखनीय है कि 29 अप्रैल 1948 को पूजनीय बेपरवाह सार्इं शाह मस्ताना जी महाराज ने डेरा सच्चा सौदा की स्थापना की थी।
रूहानी स्थापना माह के भण्डारे की नामचर्चा की शुरूआत ‘धन-धन सतगुरू तेरा ही आसरा’ के साथ हुई। इसके पश्चात कविराज भाइयों ने विभिन्न भक्तिमय भजनों के माध्यम से गुरु महिमा का गुणगान किया। पावन भंडारे के दौरान नशों के खिलाफ डॉक्यूमेंट्री और भजन भी चलाया गया। इस अवसर पर बड़ी-बड़ी स्क्रीनों के माध्यम से पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पावन रिकॉर्डिड वचनों को एकाग्रचित होकर श्रवण किया। रूहानी स्थापना माह के भंडारे की नामचर्चा में जिधर देखो साध-संगत ही नजर आ रही थी। कोटा सहित आसपास के क्षेत्रों से पूरे उत्साह के साथ साध-संगत रंग-बिरंगे परिधानों में सज धजकर पावन भंडारे में पहुंची। जिधर देखो उधर बसें, कारें व अन्य साधनों से टैफिक ग्राउण्ड खचाखच भरे थे और सड़कों पर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें नजर आर्इं। नामचर्चा की समाप्ति पर आई हुई साध-संगत को सेवादारों ने कुछ ही मिनटों में लंगर भोजन खिला दिया।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।