यूपी-उत्तराखंड की साध-संगत ने मानवता भलाई कार्यों के साथ मनाया डेरा सच्चा सौदा रूहानी स्थापना माह
- 58 जरूरतमंदों को एक-एक माह का राशन और एक गरीब परिवार को मिला आशियाना
- साध-संगत ने पूज्य गुरु जी के अनमोल वचनों को एकाग्रचित होकर सुना
बरनावा (सोनू)। डेरा सच्चा सौदा के 74वें रूहानी स्थापना माह के उपलक्ष्य में रविवार को शाह सतनाम जी आश्रम, बरनावा, जिला बागपत (यूपी) में उत्तर प्रदेश की साध-संगत ने पावन भंडारा मनाया। इस अवसर पर साध-संगत ने 58 जरूरतमंद परिवारों को एक-एक महीने का राशन और एक गरीब परिवार को ‘आशियाना मुहिम’ बनाकर दिए गए मकान की चाबी सौंपी। पावन भंडारे की नामचर्चा को लेकर सेवादारों ने अपनी ड्यूटियों को बखूबी निभाया। नामचर्चा में उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड से भारी संख्या में साध-संगत ने शिरकत की। साध-संगत के उत्साह का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि नामचर्चा की समाप्ति तक निरंतर साध-संगत का आना अनवरत जारी रहा।
नामचर्चा का शुभारंभ पवित्र नारा धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा के साथ किया गया। इसके पश्चात कविराजों ने विभिन्न भक्तिमय भजनों के माध्यम से सतगुरु जी की महिमा का गुणगान किया। इस अवसर पर बड़ी स्क्रीनों के माध्यम से पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पावन अनमोल रिकॉर्डिड वचन भी चलाए गए, जिसे साध-संगत से पूरी तन्मयता से श्रवण किया।
नामचर्चा में पहुंची साध-संगत की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सेवादारों ने ट्रैफिक और लंगर भोजन और स्वच्छ पेयजल के बेहतरीन प्रबंध किए थे। साथ ही विभिन्न समितियों के सेवादारों ने अपनी-अपनी ड्यूटियां निभाई। जिम्मेदार सेवादारों ने बताया कि नामचर्चा में भारी संख्या में साध-संगत के आगमन के मद्देनजर मद्देनजर आश्रम की ओर जाने वाले सभी रास्तों पर ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए भी सेवादार अपनी ड्यूटी को लेकर मुस्तैद रहे। नामचर्चा की समाप्ति पर आई हुई साध-संगत को कुछ ही मिनटों में लंगर भोजन व प्रसाद वितरित कर दिया गया।
गौरतलब है कि डेरा सच्चा सौदा की पहली पातशाही पूजनीय बेपरवाह सार्इं शाह मस्ताना जी महाराज ने 29 अप्रैल सन् 1948 में डेरा सच्चा सौदा की स्थापना की थी। इसके पश्चात पूजनीय सार्इं जी, पूजनीय परम पिता शाह सतनाम जी महाराज और पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पावन सान्निध्य में रूहानियत के इस सच्चे दर से जुड़कर करोड़ों लोगों ने नशे और बुराइयां छोड़ी और आज खुशहाल जीवन जी रहे हैं।
- नाम चर्चा में पूज्य गुरु जी द्वारा लिखा 9वा पत्र भी साध संगत को पढ़कर सुनाया गया।
- आश्रम द्वारा 58 निर्धन जरुरतमंद परिवारों को एक एक माह का राशन भी वितरित किया गया।
- विभिन्न ब्लॉक द्वारा जरूरतमंद गरीब परिवारों को दिए गए मकानों की चाबी भी जिम्मेदारों द्वारा सौंपी गई।
- लंगर समिति के सेवादार भाई बहनों द्वारा कुछ देर में लाखों की तादाद में आई साथ संगत को भोजन प्रसाद खिला दिया गया।
- गर्मी की मौसम को देखते हुए पानी समिति के सेवादार भाई बहनों द्वारा जगह जगह ठंडे पानी की छबील लगाई गई, नाम चर्चा में बैठे -श्रद्धालुओं को थोड़ी-थोड़ी देर बाद पानी पिलाया गया।
- सफाई समिति के सेवादार भाई बहनों द्वारा समस्त आश्रम की सफाई की।
- ट्रेफिक समितियों के सेवादारों द्वारा श्रद्धालुओं के वाहनों ग्राउंड में पंक्ति बार लगाया गया। एवं सड़कों पर ड्यूटी देकर जनमानस को जाम से बचाया गया।
- उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड के 45 मेंबर जिम्मेदार भाई बहनों ने भंडारे की व्यवस्था में सहयोग दिया।
- भंडारे की नाम चर्चा में विभिन्न समाचार पत्रों के प्रतिनिधि विभिन्न चैनलों के प्रतिनिधि एवम अनेकों गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया। राज्य मंत्री के पी मालिक, बड़ौत के चेयरमैन अमित राणा भी आश्रम में पहुंचे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।