कन्नड़ व हिन्दी भाषा में हुई भजनवाणी
- स्थानीय गणमान्य व्यक्ति दिवेश कुमार जी और अन्ने गौड़ा जी ने नामचर्चा में की शिरकत
- 7 अति जरुरतमंद परिवारो को राशन वितरण
कर्नाटक। (सच कहूँ न्यूज) अप्रैल का महीना डेरा सच्चा सौदा के हर अनुयायी (Karnataka Naamcharcha) के लिए बेहद खास है क्योंकि इसी महीने की 29 तारीख को डेरा सच्चा सौदा के संस्थापक सांई मस्ताना जी महाराज ने सन् 1948 में इस सर्वधर्म संगम व मानवता की अनूठी मिसाल की स्थापना की थी। इसके साथ ही इसी दिन पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने 17 वर्ष पूर्व “जाम-ए-इन्सां” की स्थापना की थी।
इसी खुशी में कर्नाटक की राजधानी बैंगलोर (बैंगलुरु) में स्थित डेरा सच्चा सौदा आश्रम में गत रविवार भंडारे की विशेष नामचर्चा का आयोजन किया गया। जिस दौरान कविराज भाईयों ने कन्नड़ व हिन्दी भाषा में गुरुयश गाकर सतगुरु की रहमतों का तहदिल से शुकराना किया।
स्थानीय गणमान्य व्यक्ति दिवेश कुमार जी और अन्ने गौड़ा जी ने नामचर्चा का आनन्द लिया और मानवता भलाई कार्यों में हिस्सा लिया।
डेरा सच्चा सौदा के 75वें स्थापना माह के उपलक्ष में आयोजित पावन भंडारे की इस नामचर्चा के उपरांत डेरा सच्चा सौदा द्वारा किए जा रहे 28वें मानवता भलाई कार्य “फूड बैंक” के तहत साध-संगत द्वारा 7 अति जरूरतमंद परिवारों को महीने भर का राशन वितरित किया गया। (Karnataka Naamcharcha) इसके उपरांत लंगर-भोजन की व्यवस्था भी की गई। नामचर्चा कार्यक्रम को लेकर साध-संगत में भारी उत्साह देखने को मिला।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।