Buniyaad Entrance Exam: पांच परीक्षा केंद्रों पर इस दिन होगी बुनियाद लेवल-2 की परीक्षा

UP Board Exams
UP Board Exams 2025: यूपी बोर्ड परीक्षा शुरू, परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सख्ताई!

जिले के पांच परीक्षा केंद्रों पर 1454 विद्यार्थी देंगे परीक्षा

Buniyaad Entrance Exam 2025: सरसा (सच कहूँ न्यूज)। बुनियाद प्रोग्राम स्कूल शिक्षा विभाग व हरियाणा सरकार द्वारा विकल्प फाउंडेशन के माध्यम से सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को सक्षम व प्रशिक्षित करने के लिए शुरू किया गया नीवं कार्यक्रम है। जिला विज्ञान विशेषज्ञ एवं बुनियाद प्रोग्राम के जिला नोडल अधिकारी डा. मुकेश कुमार ने बताया कि 4156 विद्यार्थियों ने बुनियाद प्रोग्राम के तहत 24 दिसम्बर को आयोजित लेवल 1 की परीक्षा दी, जिसमें से 1454 विद्यार्थियों ने परीक्षा उतीर्ण की। ये सभी चयनित विद्यार्थी 28 जनवरी को होने वाली बुनियाद लेवल 2 की परीक्षा में शामिल होंगे। Buniyaad Entrance Exam

बता दें सरकारी स्कूलों में आठवीं कक्षा में पढे वाले विद्यार्थी बुनियाद प्रोग्राम के लिए आवेदन कर सकते हैं और जो विद्यार्थी बुनियाद प्रोग्राम के तहत लेवल-1, लेवल-2 और लेवल 3 की परीक्षा उत्तीर्ण कर लेते हैं, वो सभी मिशन बुनियाद प्रोग्राम का हिस्सा बनते हैं। चयनित विद्यार्थियों को बुनियाद प्रोग्राम के तहत कक्षा 9वीं व 10वीं की पढ़ाई के साथ-साथ विभिन्न परीक्षाओं की तैयारी आॅनलाइन माध्यम से विकल्प संस्थान द्वारा चयनित बुनियाद केन्द्रों पर करवाई जाती है। Buniyaad Entrance Exam

लेवल-2 की परीक्षा इन केंद्रों पर होगी | Buniyaad Entrance Exam

बुनियाद लेवल-2 की परीक्षा के लिए जिले में पांच परीक्षा केंद्र बनाए गए है। इनमें से सरसा, ऐलनाबाद,नाथूसरी चौपटा, डबवाली में स्थित राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में उक्त परीक्षा होगी। जबकि रानियां में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में परीक्षा केंद्र बनाया गया है। संबन्धित विद्यालय मुखिया इस परीक्षा के लिए अधीक्षक के रूप में कार्य करेंगे। विद्यार्थी परीक्षा आरम्भ होने से एक घंटा पहले अर्थात 10.30 बजे अपना स्थान ग्रहण करेंगे। यदि कोई विद्यार्थी परीक्षा केंद्र में देर से पहुंचता है तो उसे अतिरिक्त समय नहीं दिया जायेगा। परीक्षा का समय प्रात: 11.30 बजे से 01.30 बजे तक रहेगा। यदि कोई विद्यार्थी किसी कारणवश एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं कर पाता है तो लेवल 1 क्वालिफाइड विद्यार्थियों की सूची में उसका नाम वेरीफाई करने तथा आईडी प्रूफ चेक कर उसे परीक्षा में बैठने दिया जाएगा।

तीन लेवल पास करने के बाद इन केन्द्रों पर होगी पढ़ाई

मिशन बुनियाद के तहत सरसा जिला में रामासमावि सरसा, रामासवमावि ऐलनाबाद, रामासवमावि नाथूसरी चौपटा, रामासवमावि डबवाली और पीएम श्री रावमावि ओढां को बुनियाद केंद्र बनाया गया है। इनमें बुनियाद प्रोग्राम के तहत चयनित विद्यार्थी विकल्प संस्थान द्वारा ब्रॉडकास्ट किये गए लाइव लेक्चर के माध्यम से पढ़ते हैं और उनका दाखिला भी उसी स्कूल में होता है, जहां बुनियाद केंद्र है।

Railway Recruitment: रेलवे ग्रुप डी भर्ती का नोटिफिकेशन जारी