सरसा (सच कहूँ न्यूज)। MSG Bhandara: सर्वधर्म संगम डेरा सच्चा सौदा का 76वां रूहानी स्थापना दिवस कल 29 अप्रैल को शाह सतनाम शाह मस्तान जी धाम व मानवता भलाई केंद्र डेरा सच्चा सौदा सरसा में पावन भंडारे के रूप मनाया जा रहा है। भंडारे का समय सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक रहेगा। पावन भंडारे को लेकर साध-संगत में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। पावन भंडारे को लेकर ट्रैफिक, लंगर-भोजन, पानी सहित सभी समितियों के सेवादारों द्वारा तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

इस शुभ अवसर पर सच्चे रूहानी रहबर पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की प्रेरणा से मानवता भलाई कार्य भी किए जाएंगे। गौरतलब है कि पूजनीय बेपरवाह सार्इं शाह मस्ताना जी महाराज ने 29 अपै्रल 1948 को डेरा सच्चा सौदा की स्थापना की जब आप सुमिरन करेंगे तो आपके अदंर सहनशक्ति बढ़ेगी। अगर सहनशक्ति बढ़ेगी तो आप अंदर की बुराइयों पर जीत हासिल कर सकेंगे। कोई आपको बुरा कहता है, गाली देता है तो सहनशक्ति बढ़ने से ही आप पर उसका असर नहीं होगा। वरना तो यूं लगता है जैसे नंगी तारों को छू लिया हो।


जरा-सी बात किसी को कह दो तो वह तमतमा जाता है। गुस्से में बुरा हाल हो जाता है क्योंकि आज आत्म-विश्वास किसी के अंदर है ही नहीं। उनके अंदर जरूर है जिनको अपने सतगुरु, मौला पर दृढ़ विश्वास है। सुमिरन करते हैं, मां-बाप के अच्छे संस्कार हैं। उनके अंदर यह भावना रहती है कि वो अपने अल्लाह-मौला के हुकमानुसार मालिक की भक्ति-इबादत करते हुए सबका भला मांगते रहते हैं। जब आप सबका भला मांगते हैं तो मालिक आपका भला जरूर करता है क्योंकि जैसी आपकी भावना है, वैसा आपको फल जरूर मिलेगा।
यह भी पढ़ें:– आसमानी बिजली गिरने से पेड़े दो हिस्सों से टूटा