अस्पताल में करवाया भर्ती
कैथल (सच कहूँ न्यूज)। तितरम मोड़ के पास झांड़ियों में एक नवजात बच्चा मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। हालांकि बच्चा स्वस्थ है और उसे सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। बताया जा रहा है कि जिस समय बच्चा मिला था उस समय उसके जन्म को दो तीन घंटे ही हुए थे। किसी कलयुगी मां ने अपना कुकृत्य छुपाने के लिए ऐसा किया है या फिर इसके पीछे कुछ और वजह है यह तो जांच के बाद ही पता चल पाएगा। शनिवार देर शाम बजे तितरम मोड से गुजर रहे गांव साहरण निवासी राजेन्द्र बुरा ने बताया कि उसे झांड़ियों में बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दी तो उसने पुलिस को सूचित किया।
इसके बाद उसने बच्चे को झाड़ियों से निकाला और बच्चे को वह सिविल अस्पताल में लेकर पहुंचा और उसे दाखिल करवाया। चिकित्सकों ने बताया कि बच्चा पूरी तरह से स्वस्थ है। तितरम थाना प्रभारी रामचन्द्र ने बताया कि बच्चे को फैंकने वाले व जन्म देने वाली मां की पुलिस तलाश कर रही है, लेकिन अभी तक उनका कोई पता नहीं चल पाया है। उधर बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र सैनी ने बताया कि समिति के सदस्यों ने अस्पताल में जाकर नवजात के बारे में जानकारी ली है। उक्त बालक प्री-मच्योर लड़का है, जिसका स्वास्थ्य एवं वजन भी लगभग सामान्य है। बाल के माता-पिता का पुलिस के सहयोग से पता लगाया जा रहा है। अगर माता-पिता का पता नहीं चलता है कि तो बच्चे को स्पेशलाईड अडोप्शन एजैंसी में रखा जाएगा और नियमानुसार कार्रवाई पूरी होने उपरांत इसे गोदनामें के लिए बे-औलाद माता-पिता को दे दिया जाएगा।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।