जीडीए के प्रवर्तन दल ने मुरादनगर क्षेत्र में चार मंजिला बिल्डिंग में बने 42 फ्लैटों को किया ध्वस्त
गाजियाबाद (सच कहूँ/रविंद्र सिंह)। Ghaziabad News: गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) के प्रवर्तन दल ने प्राधिकरण के जोन -2 अंतर्गत मुरादनगर क्षेत्र में अवैध निर्माण पर बड़ी कार्यवाही करते हुए, चार मंजिला बिल्डिंग में बने 42 फ्लैटों को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया। अवैध निर्माण पर यह कार्रवाई जीडीए वीसी अतुल वत्स के निर्देश पर की गई। अपर सचिव एवं प्रवर्तन जोन प्रभारी प्रदीप कुमार सिंह के नेतृत्व में प्राधिकरण के प्रवर्तन दल ने ग्राम दुहाई मुरादनगर में आईएएमआर कॉलेज के पीछे हिमांशु तेवतिया पुत्र मनोज तेवतिया के जरिए करीब 4000 वर्ग मीटर भूमि पर पूर्व निर्मित 4 मंजिले फ्लैट के ब्लॉक-1 का निर्माण जीडीए से बिना मानचित्र स्वीकृति के किया गया था। Ghaziabad News
उस अवैध निर्माण को गिराने का प्राधिकरण ने निर्माणकर्ता को पूर्ण अवसर भी दिया था। प्राधिकरण की चेतावनी के बावजूद भी निर्माणकर्ता ने अवैध निर्माण को नहीं हटाया। शनिवार को अपर सचिव प्रदीप कुमार सिंह एवं अधिशासी अभियंता की निगरानी में अवैध बने करीब 42 फ्लैटों को प्राधिकरण पुलिस बल, स्थानीय पुलिस बल की मौजूदगी में बुलडोजर के जरिए ध्वस्त किया गया। मौके पर प्रवर्तन जोन-2 के सहायक अभियंता और अवर अभियंता एवं क्षेत्रीय सुपरवाइजर स्टाफ मौजूद रहा। ध्वस्तीकरण के दौरान निर्माणकर्ता द्वारा विरोध किया गया। Ghaziabad News
अधिकारियों की सूझबूझ एवं जीडीए पुलिस बल और स्थानीय पुलिस बल द्वारा स्थिति को नियंत्रित रखते हुए कार्रवाई की गई। और पुलिस ने सख्ती बरतते हुए विरोध करने वालों को पीछे खदेड़ दिया। अपर सचिव प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि गाजियाबाद विकास प्राधिकरण(जीडीए) शहर के सुव्यवस्थित विकास और भवन नियमों के पालन को सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने शहर के आम नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि वे नियमों के अनुसार ही निर्माण करे, अवैध निर्माण बिलकुल न करें ,वर्ना सख्त कार्यवाही की जाएगी। Ghaziabad News
यह भी पढ़ें:– Haryana News: हाईकोर्ट के फैसले से हरियाणा के इन कर्मचारियों की हो गई बल्ले-बल्ले, जानें..