ऑनलाइन रुपए भेजने के नाम पर की धोखाधड़ी | Rohtak News
रोहतक (सच कहूँ न्यूज)। Rohtak Cyber Fraud: दुकानदार से सामान खरीद कर आनलाइन रुपए भेजने के नाम पर ठगी करने का मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार संजय नगर निवासी राजेन्द्र ने बताया कि पुराने गोहाना अड्डे पर उसकी कन्फेक्शनरी की दुकान है। सुबह जब वह अपनी दुकान पर था तभी दो युवक आए और उससे सिगरेट व कोल्ड ड्रिंक मांगी। युवकों ने दुकानदार से पूछा कि कितने रुपए हो गया तो दुकानदार ने बताया कि दो सौ रुपए हो गए हैं।
युवकों ने अपने पास कैश नहीं होने की बात कहकर आॅनलाइन से दुकानदार को पैसे देने की बात कही, लेकिन दुकानदार के खाते में पैसे नहीं आए, तभी युवकों ने दुकानदार से मोबाइल फोन लिया और पीन पूछकर नेटवर्क प्रोबलम होने का बहाना बनाकर फोन वापिस दुकानदार को दे दिया। थोड़ी देर बाद दुकानदार के फोन पर खाते से चालीस हजार रुपए कटने का मैसेज आया। पीड़ित ने बताया कि दोनों युवकों ने उसके साथ धोखाधड़ी की है। पुरानी सब्जी मंडी थाना पुलिस ने इस संबंध में दुकानदार की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। Rohtak News
यह भी पढ़ें:– Haryana: हरियाणा को बिजली परियोजनाओं के लिए केन्द्र से मिलेंगे 6797 करोड़ रुपए