Patwari List: कैथल के 46 तो जींद के 12 भ्रष्ट पटवारियों के नाम लिस्ट में

Kaithal News
Kaithal News: कैथल के 46 तो जींद के 12 भ्रष्ट पटवारियों के नाम लिस्ट में

पटवारियों पर रजिस्ट्री, इंतकाल पैमाइश, रिकॉर्ड व अन्य कार्यों में भ्रष्टाचार का अंदेशा

कैथल/जींद (सच कहूँ/कुलदीप नैन)। List of Corrupt Patwari Released: हरियाणा राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने भ्रष्ट पटवारियों की सूची जारी की है। सरकार द्वारा जारी की गई इस भ्रष्ट पटवारियों की लिस्ट से कैथल समेत पूरे प्रदेश में हड़कंप मच गया है। इस सूची में कैथल जिले के 46 पटवारियों के नाम सामने आए हैं। इन पटवारियों पर यह भी आरोप है कि इन्होंने विभाग को सूचना दिए बिना सहायक रखे हैं। इस संबंध में जिला उपायुक्त को नाम सहित पटवारियों को लेकर पत्र जारी किया गया है। लिस्ट में 3 गुहला, 8 पूंडरी, 8 ढांड, 4 राजौंद और 23 कैथल से पटवारियों के नाम शामिल है। यानि पूरे जिले के 50 प्रतिशत पटवारी कैथल से है। Kaithal News

आरोप हैं कि इन पटवारियों द्वारा रजिस्ट्री, इंतकाल पैमाइश, रिकॉर्ड व अन्य कार्यों में भ्रष्टाचार किया जाता है। क्योंकि आमजन को अपने कार्य पूरे करवाने के लिए पटवारियों के पास जाना पड़ता है, इसलिए इन पटवारियों द्वारा किए जा रहे भ्रष्टाचार से सरकार की छवि खराब होती है।

मामले को लेकर कैथल डीआरओ चंद्रमोहन ने बताया कि पटवारियों पर भ्रष्टाचार संबंधी आरोपों को लेकर उनके पास एक सूची आई है। सूची में जिले के 46 पटवारियों व उनके 7 सहायकों का नाम शामिल है। सूची में यह भी कहा गया है कि ये पटवारी व सहायक काम करवाने के नाम पर लोगों से पैसे लेते हैं। इस संबंध में जो भी विभाग के उच्च अधिकारियों या फिर सरकार के निर्देश होंगे उनके आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।

पटवारी स्थान | Kaithal News

1. दिलबाग गुहला
2. खुशनसीब गुहला
3. ओमप्रकाश गुहला
4. सन्नी देओल पुंडरी
5. सुरेंद्र कुमार पुंडरी
6. देवीदयाल पुंडरी
7. सोमदत्त पुंडरी
8. सतीश पुंडरी
9. शशी राम पुंडरी
10. बीरेंद्र पुंडरी
11. बलराम पुंडरी
12. सुमित ढांड
13. राजेंद्र ढांड
14. बिमला ढांड
15. प्रवीण ढांड
16.राहुल गुप्त ढांड
17. रमन शर्मा ढांड
18. मनीष। ढांड
19. अंजू देवी ढांड
20. बलिंद्र राजौंद
21. नरसिंह राजौंद
22. सोमनाथ राजौंद
23. दीपक राजौंद
24. शिवदयाल कैथल
25. विजयपाल कैथल
26.राजेश कैथल
27. सोहनलाल कैथल
28. महेंद्र कैथल
29.राजेश कुमार कैथल
30. राजेश सहारण कैथल
31. राजेश कैथल
32. वेदपाल कैथल
33. धूपसिंह कैथल
34. सलिंदर कैथल
35. राहुल कैथल
36. रामनिवास कैथल
37. यशपाल कैथल
38. सुखविंद्र कैथल
39. फग्गूराम कैथल
40. मंजीत कैथल
41. विकास कैथल
42. तरसेम कैथल
43. गुरचरण कैथल
44. पवन कैथल
45. सुनील कैथल
46. ईश्वर कैथल

जींद के 12 पटवारियों के नाम लिस्ट में | Kaithal News

भ्रष्ट पटवारियों की लिस्ट में जींद के 12 पटवारियों का का भी नाम शामिल है, जिसमें 6 पटवारियों ने अपने साथ सहायक भी रखे हुए हैं। रिपोर्ट के अनुसार ये पटवारी इंतकाल, रजिस्ट्री, नकली फर्द बनाकर रकबे के साथ छेड़खानी कर रिश्वत मांगते हैं और भ्रष्टाचार करते हैं। वहीं जींद पटवारी एसोसिएशन ने पूरे मामले की जांच की मांग करते हुए कहा कि सरकार ने किस आधार पर यह रिपोर्ट जारी की है। डीसी को भेजी गई लिस्ट में नरेश चहल, अतेंद्र, विकास चहल, नसीब, सुरेश, नरेश, सज्जन, दिनेश, अशोक, कुलदीप मोर, संदीप गौतम, आशीष का नाम शामिल है।

इनमें राजस्व पटवारी नरेश चहल ने अपने साथ बलविंद्र और विनोद को सहायक के तौर पर रखा हुआ है। पिछले 6 माह से इंतकाल, रजिस्ट्री, नकली फर्द बनाकर रकबे से छेड़खानी कर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं। इसी तरह अतेंद्र ने सचिन को अपना सहायक रखा हुआ है और करीब डेढ़ साल से अतेंद्र जींद में कार्यरत है

पटवारी विकास चहल ने प्रदीप शर्मा को अपने सहायक के तौर पर रखा हुआ है। नरवाना में पटवारी नसीब ने सोनू को अपने सहायक के तौर पर रखा हुआ है और सोनू के माध्यम से ही नसीब रुपए का लेनदेन करता है। पिछले एक साल से नसीब नरवाना में तैनात है। Kaithal News

इसी तरह सुरेश पटवारी ने भी सहायक रखा हुआ है और उसी के माध्मय से रुपए का लेनदेन करता है। खरल निवासी नरेश पटवारी भी इंतकाल व रजिस्ट्री करवाने की एवज में रुपए लेता है। सफीदों में तैनात पटवारी सज्जन कुमार ने डिडवाड़ा निवासी सतेंद्र को अपना सहायक रखा हुआ है।

सज्जन पर आरोप हैं कि वह जमीन का रिकार्ड चढ़ाने व उतारने की एवज में रुपए लेता है। सफीदों के ही पटवारी दिनेश पर सचिन को सहायक के तौर पर रखने, जमीन के रिकॉर्ड तो उतारने व चढ़ाने की एवज में रुपए लेने के आरोप हैं। सफीदों निवासी अशोक पर भी इसी तरह के आरोप लगे हैं।

पिल्लूखेड़ा में तैनात कुलदीप मोर, संदीप गौतम पटवारी पर जमीनी रिकॉर्ड चढ़ाने, उतारने, नक्शा बनाने के संबंध में भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं। जुलाना में तैनात आशीष पटवारी पर भी इंतकाल की एवज में रुपए लेने के आरोप हैं।

जींद पटवारी एसोसिएशन के प्रधान सूबे सिंह, प्रेस प्रवक्ता रविदत्त ने बताया कि सरकार ने किस आधार पर यह लिस्ट जारी की है, इसे स्पष्ट करे और जल्द ही इस संबंध में बैठक की जाएगी। वह पटवारियों के साथ है। इस संबंध में प्रदेश पदाधिकारियों से कॉल का इंतजार है। इसी के आधार पर आगामी फैसला लिया जाएगा। वहीं पब्लिक डीलिंग के काम में इस तरह के आरोप लगते रहते हैं।

पटवारी स्थान | Kaithal News

1. नरेश जींद
2. अतेंद्र जींद
3. विकास चहल जींद
4. नसीब नरवाना
5. सुरेश नरवाना
6. नरेश खरल
7. सज्जन सफीदों
8. दिनेश सफीदों
9. अशोक सफीदों
10. कुलदीप मोर पिल्लुखेड़ा
11. संदीप गौतम पिल्लुखेड़ा
12. आशीष जुलाना

यह भी पढ़ें:– चिन्हित कर तोड़े अवैध निर्माण: अतुल वत्स

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here