तैयारी :जीडीए की इंदिरापुरम विस्तार योजना में नए भूखण्डों पर आएगा अनुमानित पांच करोड़ का खर्चा
- इन्दिरापुरम विस्तार योजना में 47 आवासीय भूखण्ड और 3 व्यवसायिक भूखण्ड तैयार होंगे
गाजियाबाद (सच कहूँ/रविंद्र सिंह)। Ghaziabad News: जीडीए वीसी अतुल वत्स के निर्देश पर इन्दिरापुरम विस्तार योजना पर गाजियाबाद विकास प्राधिकरण(जीडीए) की टीम लगातार कार्य कर रही है। इसी क्रम में इन्दिरापुरम विस्तार योजना में नवसृजित भूखण्डों का व्यय अनुमान अभियंत्रण खण्ड-6 द्वारा तैयार किया गया है। जिसके अन्तर्गत 47 आवासीय भूखण्ड और 3 व्यवसायिक भूखण्ड एवं सड़क, नाली, सीवर लाईन, पार्क, वर्टिकल गार्डन 10 फीट, बाउण्ड्रीवॉल 10 फीट एवं मिट्टी के भराव के साथ-साथ विद्युत संबंधी कार्यों को सम्मिलित करते हुए, आगणन तैयार किया है। आगणन के अनुसार कार्य कराये जाने में करीब रुपये 5.00 करोड़ का खर्च होगा। जीडीए वीसी ने निर्देशित किया कि सौंदर्यीकरण एवं निर्माण कार्यों को एक वर्ष में पूर्णकराएं और गुणवत्ता आदि का विशेष रूप से ध्यान रखा जाए। Ghaziabad News
यह भी पढ़ें:– Kuttu Ka Atta: मिलावटी कुट्टू का आटा बन सकता है फ़ूड प्वॉयजनिंग का कारण