एक्टिव केसों की संख्या हुई 155
पटियाला। (सच कहूँ/नरेन्द्र सिंह बठोई) जिले में आज कोरोना बंम फूटा है। शुक्रवार को 44 मरीज कोरोना पाजिटिव सामने आए हैं, जिससे जिले में (Patiala News) एक्टिव केसों की संख्या 155 हो गई है। इधर स्वास्थ्य विभाग ने जिले के लोगों को कोरोना प्रति सरकार द्वारा जारी की गई हिदायतों की पालना करने के लिए कहा है ताकि कोरोना के बढ़ते केसों को रोका जा सके।
जानकारी देते सिविल सर्जन डॉ. रमिन्दर कौर ने बताया कि जिले में 44 नये कोविड केस रिपोर्ट होने से कोविड एक्टिव केसों की संख्या 155 हो गई है। उन्होंने बताया कि इन 44 कोविड केसों में 28 पटियाला शहर, 3 समाना, 4 राजपुरा, 3 ब्लाक कौली, 4 दुद्धणसाधां, 1 हरपालपुर व 1 शुतराणां से संबंधित है, जिससे जिले में कोविड पॉजिविट एक्टिव केसों की संख्या 155 हो गई है।
डॉ. रमिन्दर कौर ने कहा कि जिन लोगों को जुकाम, बुखार, खांसी है, वह अपनी कोविड जांच यकीनी बनाएं। उन्होंने कहा कि हाथों को बार बार पानी से धोना व मास्क पहनना जरूरी है। उन्होंने कहा कि जिले में कोविड की स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है व घबराने की जरूरत नहीं, लेकिन इससे बचाव के लिए सावधानियां अपनाने की जरूरत है।
डॉ. रमिन्दर कौर ने कहा कि जिन लोगों को जुकाम, बुखार, खांसी है, वह अपनी कोविड जांच यकीनी बनाएं। उन्होंने कहा कि हाथों को धोना व मास्क पहनना जरूरी है।
जिला एपीडोमोलोजिस्ट डॉ. सुमीत सिंह ने बताया कि प्राप्त हुई रिर्पोटों के (Patiala News) अनुसार मौजूदा कोविड केसों में विस्तार नये कोविड वेरीऐंट एक्सबीबी 1.16 के कारण हो रहा है, जोकि पंजाब के अन्य जिलों व देश के अन्य राज्यों में भी देखने को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि जरूरी है कि जिस व्यक्ति में भी लक्षण नजर आ रहे हैं, वह खुद जांच करवाए व मास्क पहने।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।