हरियाणा के 44 जज किए इधर-उधर

Rajasthan News
Rajasthan IPS, RAS Transfers: 53 आईएएस और 113 आरएएस अधिकारी बदले

हाईकोर्ट ने दिए ट्रांसफर आदेश, एमपी-एमएलए का केस देख रहे जजों के लिए स्पेशल ऑर्डर

चंड़ीगढ़। (सच कहूँ न्यूज) पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने हरियाणा में बड़े स्तर पर 44 जिला जज सहित एडिशनल डिस्ट्रिक्ट सेशन जजों को इधर से उधर किया है। (Transfer) साथ ही एक जज की नई नियुक्ति भी की है। हाईकोर्ट की ओर से जारी ट्रांसफर आॅर्डर में उन जजों के लिए स्पेशल आॅर्डर किए गए हैं जो सांसद और विधायकों के केस देख रहे हैं।

आदेश में कहा गया है कि वे जज तभी अपना कार्यभार छोड़ पाएंगे, जब उनके स्थान पर उनकी जगह दूसरे जज कार्यभार संभाल लेंगे। इसके बावजूद अगर किसी जज को अपना कार्यभार छोड़ना पड़े तो एमपी-एमएलए से जुड़े केस तुरंत दूसरी कोर्ट को ट्रांसफर कर दिए जाएं।

Transfers and Posting of Judicial Officers

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।